आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (21 जनवरी, 2020) को लगभग छह घंटे के इंतजार के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए केजरीवाल कतार में 45वें स्थान पर थे। केजरीवाल ने 2015 में इस सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल ने शाम लगभग साढ़े छह बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने सुनील यादव को खड़ा कर केजरीवाल को वॉकओवर दे दिया है।

नामांकन पत्र दाखिल करने की देरी पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल नामांकन पत्र दाखिल ना कर पाए इसके लिए बीजेपी ने साजिश रची। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी वालो! चाहे जितनी साजिश कर लो! अरविंद केजरीवाल को ना नोमिनेशन भरने से रोक पाओगे और ना ही तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से… तुम्हारी साजिशें कामयाब नही होंगी।’ (भाषा इनपुट)