दिल्ली में देशभक्ति बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं राम और हनुमान का भक्त हूं, साथ ही कहा कि मैं रामराज्य से काफी प्रभावित रहा हूं। उन्होंने कहा कि भगवान राम के राज्य में सभी जनता सुखी थी। भगवान राम की अयोध्या की तरह ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार राम राज्य स्थापित करना चाहती है ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण पूरा होने के बाद दिल्ली के बुजुर्गों को दिल्ली सरकार प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का दर्शन करवाएगी। केजरीवाल यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि मैं हनुमान का भक्त हूं और हनुमान जी राम के भक्त हैं। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि राम राज्य से एक अवधारणा है, रामचंद्र जी भगवान थे। हम उनके सामने एक विचित्र प्राणी हैं। हम उनसे प्रेरणा लेकर उनके राम राज्य की अवधारणा के रास्ते पर चलकर एक सार्थक कोशिश जरूर कर सकते हैं।
दिल्ली के आदरणीय बुर्जुगों के लिए खुशखबरी!
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के बाद सभी आदरणीय बुजर्गों को मुफ्त में भगवान राम के दर्शन करवाएगी @ArvindKejriwal सरकार। pic.twitter.com/85gWMbzK75
— AAP (@AamAadmiParty) March 10, 2021
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। केजरीवाल सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के दूसरे बजट में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर जोर दिया है। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।
इस दौरान सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने का फैसला लिया है। 12 मार्च से 75 सप्ताह तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साल 2021-2022 का बजट ‘देशभक्ति बजट’ होगा।
बकौल सिसोदिया, ” 75 सप्ताह के ‘देशभक्ति’ कार्यक्रमों के दौरान भगत सिंह के जीवन से जुड़े कार्यक्रमों के लिए 10 करोड़ रुपये आवटिंत किए गए हैं। जबकि बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े कार्यक्रमों के लिए भी 10 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
