मथुरा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद हेमामालिनी मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ लेने के बाद ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध अभिवादन ‘‘राधे-राधे’’ करना नहीं भूलीं। हेमामालिनी जब शपथ लेने जा रही थीं तो भाजपा के कई सदस्यों ने ‘‘राधे-राधे’’ कहकर उनका अभिवादन किया। बादामी रंग की साड़ी पहने हेमामालिनी ने हिन्दी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद हेमामालिनी ने ब्रज का प्रसिद्ध अभिवादन ‘‘राधे-राधे’’ किया। साथ ही उन्होंने ‘‘कृष्णं वन्दे जगदगुरुम्’’ कहकर अपने आराध्य भगवान कृष्ण का भी स्मरण किया। हेमामालिनी लगातार दूसरी बार मथुरा संसदीय सीट से निर्वाचित हुई हैं।
द्रमुक के ए राजा, टीआर बालू और कनिमोई समेत तमिलनाडु के सभी सांसदों ने तमिल में शपथ ली। अन्नाद्रमुक के रवींद्रनाथ कुमार ने भी तमिल में शपथ ली। द्रमुक के एक सदस्य ने जब अपने शपथ-पत्र को पढ़ने के बाद डॉ भीमराम अंबेडकर और तमिल नेता पेरियार का नाम लिया तो पीठासीन अध्यक्ष कुमार ने कहा कि केवल निश्चित प्रारूप में ही शपथ-पत्र पढ़ा जाना चाहिए।
भाजपा के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आरएसपी सदस्य एन के प्रेमचंद्रन द्रमुक सदस्यों के इस तरह के नारों का आज विरोध क्यों नहीं कर रहे जबकि कल भाजपा के कुछ सदस्यों द्वारा सोमवार को शपथ लिये जाने के दौरान भारत माता की जय के नारे पर उन्होंने विरोध जताया था। इस पर प्रेमचंद्रन कहते सुने गये कि आसन ने पहले ही इस संबंध में निर्देश दे दिया है कि कुछ भी अतिरिक्त सामग्री रिकार्ड में नहीं जाएगी। अध्यक्ष के निर्देश के बावजूद द्रमुक के कुछ सदस्य अपनी शपथ पढ़ने के बाद नारे बोलते सुने गये।
