हाल ही में ‘टू इंडिया’ संबंधी अपने मोनोलॉग को लेकर तीखी आलोचना के शिकार हुए बॉलीवुड एक्‍टर और कॉमेडियन वीरदास ने कहा है कि वो अपना काम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उनका काम व्‍यंग्‍य करना है, और जब तक वो ऐसा करने में सक्षम हैं, वो कॉमेडी करते रहेंगे। अपने देश को ‘लव लेटर’ लिखना जारी रखेंगे।

बता दें कि निजी न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में वीर दास ने कहा कि हर वो भारतीय, जिसके पास सेंस ऑफ ह्यूमर है, वो जानता है कि मैंने जो कहा वो सटायर (व्‍यंग्‍य) है। बता दें कि नेटफ्लिक्‍स शो ‘वीर दास: फॉर इंडिया’ के लिए वीर दास को इंटरनेशनल एमी अवार्ड के लिए नामित किया गया है।

अपनी बात को लेकर 42 साल वर्षीय वीर दास ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि हंसी एक उत्‍सव की तरह है। जब हंसी और तालियां एक कमरे में गूंज उठती है तो वह क्षण गर्व का होता है। कोई भी भारतीय जिसके पास सेंस ऑफ ह्यूमर है, या जिसने भी मेरे पूरे वीडियो को देखा है। उसे समझ है कि उस रूम में क्‍या हुआ था।’ उन्‍होंने कहा, ‘एक कलाकार के तौर पर कई तरह के रिएक्शन मिलते हैं, लेकिन लाखों लोगों ने मेरे शो के लिए मुझे प्‍यार दिया है।’

बता दें कि वीर दास ने हाल ही में वॉशिंगटन के केनेडी सेंटर में हुए एक शो का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था। जिसमें उन्होंने ‘2 इंडिया’ का जिक्र किया। अपने मोनोलॉग में वीरदास कहते सुनाई देते हैं- ‘मैं दो तरह के भारत से आता हूं।’ इस वीडियो में वीर दास देश की अंदरूनी समस्याओं का जिक्र करते हैं।

वीर दास ने वायरल वीडियो में कहा है कि ‘मैं उस भारत से आता हूं, जहां दिन में महिलाओं की पूजा होती लेकिन रात में उनके साथ गैंपरेप जैसी घटनाएं होती हैं।’ गौरतलब है कि इन बातों को लेकर वीर दास पर देश विरोधी होने का आरोप लगाया जा रहा है।

हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी सफाई भी पेश की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका मकसद देश का अपमान करना नहीं था।