सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुआ रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को फिर ललकारा है। उन्होंने कहा, ‘मैं उद्धव ठाकरे को डिबेट के लिए चैलेंज देता हूं।’ वह पिछले कुछ दिनों से मुंबई की तलोजा जेल में थे। रिहाई के बाद अर्नब वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे। उनके इर्द-गिर्द समर्थकों का भारी हुजूम था। यह नजारा किसी बड़ी पॉलिटिकल रैली से कम नहीं था।
अर्नब गोस्वामी ने कहा, ‘सरकार ने मेरी गलत तरीके से गिरफ्तारी करवाई थी। मुझे नहीं लगता कि यह मीडिया को दबा पाएगा। उद्धव ठाकरे को मेरी पत्रकारिता से दिक्कत है तो उन्हें इंटरव्यू देना चाहिए। मैं उन्हें डिबेट के लिए चैलेंज देता हूं।’ बीजेपी खुलकर अर्नब गोस्वामी के समर्थन में दिखाई दे रही थी। उनकी रिहाई के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि उद्धव सरकार को उसका स्थान दिखा दिया गया है।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्नब की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई थी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि इस तरह से किसी को व्यक्तिगत तौर पर टारगेट नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर अभिव्यक्ति की आजादी को खतरा होगा तो अदालत को हस्तक्षेप करना ही पड़ेगा। महाराष्ट्र सरकार को नसीहत देते हुए कोर्ट ने कहा था कि अगर किसी बात से दिक्कत है तो टीवी के तंज को इग्नोर भी किया जा सकता है। इससे चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
#WATCH Republic TV Editor Arnab Goswami released from Mumbai’s Taloja Jail following Supreme Court order granting interim bail pic.twitter.com/YzGfIm3wGo
— ANI (@ANI) November 11, 2020
अर्नब गोस्वामी ने दोबारा गिरफ्तार होने का डर जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं जेल के अंदर से ही चैनल शुरू कर दूंगा और उद्धव ठाकरे कुछ कर नहीं पाएंगे। खेल अब शुरू हुआ है। उद्धव ठाकरे आपने मुझे फालतू मामले में गिरफ्तार करवाया और देश से माफी तक नहीं मांगी।’ अर्नब ने कहा कि वह हर भाषा में चैनल शुरू करेंगे और अंतरराष्ट्रीय चैनल भी लॉन्च कर देंगे।