Jal Shakti Ministry Server Hack: AIIMS दिल्ली के सर्वर पर साइबर अटैक (Cyber Attack) के बाद अब केंद्र के एक और मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक हो गया। हैकर्स द्वारा गुरुवार सुबह केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय (Jal Shakti Ministry) का ट्विटर हैंडल हैक करने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद सिक्योरिटी एजेंसी और साइबर एक्सपर्ट इस मामले की जांच में जुट गए हैं।
हैकिंग के सोर्स का पता नहीं: बताया जा रहा है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल सुबह हैक किया गया था। अब यह ठीक हो गया है। इससे पहले दिल्ली एम्स के सर्वर पर भी साइबर अटैक किया गया था। जिसके बाद हैकर्स ने संस्थान से क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार कर दिया था और सर्वर ठप होने के कारण कई दिनों तक सभी काम मैनुअल किए गए थे। जिसके बाद एम्स ने 29 नवंबर को बयान जारी कर बताया था कि डेटा सर्वर पर बहाल कर दिया गया है।
दिल्ली AIIMS का सर्वर भी हुआ था हैक: वहीं, दिल्ली एम्स सर्वर हैकिंग मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों ने बताया कि जिस सर्वर को हैक किया गया था उसे जांच के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) भेजा गया है। सीएफएसएल की दिल्ली और अहमदाबाद की टीमें इसकी जांच कर रही हैं। अभी तक हैकिंग के सोर्स का पता नहीं चला है।
दिल्ली एम्स का सर्वर 23 नवंबर की सुबह 7 बजे से डाउन हुआ था। 24 घंटे बाद भी सर्वर ठीक नहीं हो पाने के बाद एम्स के अफसरों ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था। एम्स की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। जिसके बाद मामले को दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट को सौंप दिया गया था। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने 25 नवंबर को इस संबंध में मामला दर्ज किया था। इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-आईएन) दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय इस मामले की जांच में जुटा था।
साइबल सेल को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। वहीं, AIIMS सर्वर हैकिंग मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्शन में आ गया था। सूत्रों के मुताबिक, MHA में इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक की थी।