फिल्मी दुनिया के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया है। जो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर है। उन्होंने एक फॉरवर्डेड मैसेज को ट्वीट में अटैच कर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘जिन्हें कांग्रेस पसंद है भगवान उन्हें राहुल गांधी जैसा बेटा दे।’ हालांकि, अनुपम खेर ने डिस्क्लेमर भी दिया है। इसमें लिखा कि, जैसा आया वैसा ही पोस्ट कर रहा हू्ं। इसे अन्यथा न लें। मैसेज में लोगों से चुनाव को लेकर आपसी संबंध खराब न करने की सलाह भी है।
भाजपा सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मैसेज को फॉरवर्ड करते हुए लिखा है, ‘चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें, जिन्हें भाजपा पसंद है भगवान उनको नरेंद्र मोदी जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस, उन्हें राहुल जैसा।’ साथ ही खेर ने लिखा, ‘कृपया इस फॉरवर्डेड मैसेज को अन्यथा न लें। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूं। धन्यवाद।’

सार्वजनिक तौर भाजपा के लिए नरम रहने वाले अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। विकास सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘चुटकुले में तो चाटुकारिता बंद करिए खेर जी, ये कुछ ऐसे है कि जिसे भाजपा पसंद है उसे मोदी जैसा पति दे।’

वहीं एक अन्य यूजर ने उनके ट्वीट के बाद उनके बेटे पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘चमचागीरी में ज्यादा बड़े बोल बोल गए खेर साब! राहुल गांधी के बारे में ऐसा कहने से पहले बताएं कि आपने जिसका नाम सिकंदर खेर रखा, उसने तो सिकंदर महान के नाम को ही धूल में मिला दिया। फिल्मों में बुरी तरीके से फ्लॉप हुआ और स्टार का ढक्कन भी नहीं बन पाया। कुछ तमीज सीखो’।
बता दें कि, हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सुर्खियों में थे। उन्हें पिछले साल अक्टूबर में यह पद दिया गया था।