बंगाल में बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे को पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। बीजेपी जगह-जगह रैलियां करके अपनी जीत का दावा कर रही है, लेकिन इन सबसे बीच आचार्य प्रमोद ने एक वीडियो ट्वीट करके कहा, भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले छोटा भाई की रैली का हाल है ये, लगता है दुकान बंद करने का समय आ गया है। वीडियो अमित शाह की रैली से जुड़ा है।

सोशल मीडिया पर आचार्य के इस कमेंट पर लोगों ने कमेंट किए। अरुण शुक्ला ने लिखा, पैर में चोट लगवा कर सहानुभूति बटोरना कौन सी बड़ी बात है, सत्ता के लिए तो अपने पति के चीथड़े उड़वाने तक का रिवाज है। रोहित झलीवाल ने लिखा, कब तक बकरा खैर मनाएगा, कटेगा तो जरूर। एक यूजर ने अपने हैंडल से ट्वीट किया, बीजेपी मुर्दाबाद तो एक अन्य का कहना था कि मोटा भाई की हवा लगता है निकल गई। लोग अब नहीं आ रहे हैं।

लाला के हैंडल से ट्वीट किया गया कि रैली में नहीं आए तो भी इतनी भीड़, आ जाते तो जगह नहीं बचती। चार घंटे पहले का वीडियो मत दिखाओ। अपने पप्पू की भीड़ का दिखाना। हरि ने लिखा पहले खुद का देख ले कहीं पप्पू तो नहीं है तो रवि सिसौदिया ने ट्वीट किया कि बीजेपी अब सिर्फ मीडिया और बड़े नेताओं में ही रह गई है। गबरू किसान के हैंडल से ट्वीट किया गया कि मित्रों घबराओ नहीं ईवीएम का जुगाड़ है, हमारे पास और तड़ीपार मोटा भाई सारे एमएलए खरीद लेगा।

राखी सावंत ने लिखा, बंगाल में भाजपा की हालत गंभीर,अब तो ईवीएम ही बचा सकता है? राउल विंची के हैंडल से लिखा गया, मौलाना प्रमोद त्यागी! आएगा तो मोदी ही लिख के रख लो खुश होने से अच्छा है बर्नाल का स्टॉक मेंटेन रखो। पी गुप्ता ने लिखा, खुश हो जाओ, पप्पू का धंधा चलने वाला है। एक अन्य यूजर ने लिखा, कांग्रेस की रैली तो बता दो बाबा कितने लोग आए।

हिंदू इकोसिस्टम के हैंडल से ट्वीट किया गया, इसका मतलब आप बहुत गहराई से बीजेपी की रैली देखते हो, ये आपका टेस्ट लेने के लिए, आपको बता देता हूं यहां कोई रैली नहीं है, पहले ही कैंसिल हो गई थी अमित शाह की रैली। सुरेश चंद्रा ने लिखा, देश की दुर्गति के लिए यह पांच पनोती जिम्मेदार, रंगा, विल्ला, अन्ना, मीडिया ओर सलवार!!!। अहसान अंसारी ने लिखा, पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग है। राजू मिश्रा ने लिखा, दैत्याचार्य.. तुम्हारी अवैध “दुकान” (आश्रम) पर “महराज” जी का बुलडोज़र चलने वाला है,, उसकी चिंता करो..!