एक फरवरी से संसद में आम बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले एबीपी न्यूज-सीवोटर ने प्रीबजट सर्वे किया है, जिसमें लोगों से सवाल पूछा गया है कि क्या कोरोना काल में सरकार ने लोगों की मदद की। 29% ने माना कि कोरोना काल में केंद्र से मदद मिली पर 66% का जवाब इन्कार में था।
सर्वे में लोगों से मुफ्त कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सवाल किया गया। लोगों से पूछा गया कि क्या सरकार बजट में इस बात का ऐलान कर सकती है कि लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाए। इस पर 73.1 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है। 22.4 फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार को इस बजट में कोरोना वैक्सीन को मुफ्त में प्रत्येक नागरिक को दिया जाने का ऐलान नहीं करना चाहिए।
दवाओं को सस्ता करने के सवाल पर 91 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया। 4 का जवाब नहीं था तो 4 फीसदी बोले, वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स सीमा छूट बढ़ाए जाने के सवाल पर 67 फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार को यह कदम उठाना चाहिए। 22 फीसदी का जवाब नहीं में था तो 11 फीसदी बोले कि वो कुछ नहीं कह सकते।
#BudgetSurveyOnABP | क्या बजट में वैक्सीन मुफ्त बांटने का ऐलान होना चाहिए ?@romanaisarkhan
Watch Live – https://t.co/smwhXUzF4C #BudgetSurveyOnABP #BudgetOnABP pic.twitter.com/UrwhAspneh
— ABP News (@ABPNews) January 31, 2021
किसानों को राहत पैकेज देने के सवाल पर 26 फीसदी ने कहा कि सरकार आर्थिक पैकेज का ऐलान करेगी। 32 फीसदी ने माना कि फर्टिलाइजर सस्ता होना चाहिए तो 11 फीसदी का कहना था कि बजट में सरकार एमएसपी बढ़ा सकती है। ज्यादा किसानों को डीबीटी देने के सवाल पर 6 फीसदी लोग सहमत दिए।
#BudgetSurveyOnABP | सरकार किसानों को राहत कैसी देगी ?@romanaisarkhan @Vidrohi7
Watch Live – https://t.co/smwhXUzF4C #BudgetSurveyOnABP #BudgetOnABP pic.twitter.com/kBBqkO5946
— ABP News (@ABPNews) January 31, 2021
टैक्सपेयर्स को राहत देने के सवाल पर 72.7 फीसदी लोगों ने कहा कि हां सरकार को इस बजट में टैक्सपेयर्स को राहत देने वाले कुछ कदमों का ऐलान करना चाहिए। 20.2 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई राहत नहीं चाहिए। रियल एस्टेट सेक्टर को दोबारा खड़ा करने के सवाल के जवाब में 54.6 फीसदी लोगों ने कहा कि हां सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए। 28.3 फीसदी लोगों ने इसका जवाब ना में दिया।
Budget Survey 2021: बजट में लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन की उम्मीद, इनकम टैक्स को लेकर भी है ये आशा#BudgetSurvey2021 #CoronavirusVaccinehttps://t.co/OyGSLKFLpG
— ABP News (@ABPNews) January 31, 2021
टूरिज्म सेक्टर कोरोना संकटकाल में बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस उबारने के सवाल पर 28.6 फीसदी लोगों ने कहा कि किसी पैकेज की घोषणा की जा सकती है। 28.1 फीसदी लोगों ने कहा कि किसी अन्य तरह के राहत उपाय किए जा सकते हैं। 23.3 फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार कुछ भी नहीं करेगी और 11.6 फीसदी लोगों ने कहा कि एयरलाइन टिकटों को सस्ता करने का ऐलान सरकार द्वारा किया जा सकता है। 8.4 फीसदी लोगों ने कहा कि होटल सस्ते किए जा सकते हैं।
स्कूल-कॉलेजों की फीस घटाए जाने के सवाल पर 81.7 फीसदी लोगों ने कहा कि हां सरकार को स्कूल-कॉलेज की फीस घटाने के लिए गाइडलाइंस की घोषणा करनी चाहिए। 12.4 फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए। मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट सस्ता करने के सवाल पर 83.4 फीसदी लोगों ने कहा कि हां सरकार को ऐसा करना चाहिए। वहीं 13.6 फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए।
सर्वे में सवाल किया गया कि क्या सरकार घर खरीदने पर लगने वाला टैक्स घटाए। 49 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया। 36 का जवाब नहीं था तो 15 फीसदी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थे। बजट 2021 से पहले इस सर्वे को एबीपी न्यूज़ ने सीवोटर के साथ मिलकर कराया है और इसके लिए 1524 लोगों से बातचीत की गई है।
