पीएम मोदी ने सोमवार को फ्रांस में जी-7 समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान के कश्मीर विवाद को लेकर कहा कि इस पर द्विपक्षीय बात होगी और इन मामलों पर किसी अन्य देश को हम कष्ट नहीं देना चाहते हैं। पीएम मोदी द्वारा इस करारे जवाब को लेकर टीवी पर कार्यक्रम चलाए गए कि क्या पीएम मोदी  ने कश्मीर पर ट्रंप को करार जवाब दिया है।

इसी क्रम में एक चैनल पर ट्वीट डिबेट के दौरान एंकर के सवाल पर एक पैनलिस्ट ने पीएम मोदी की दो टूक को  खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पीएम मोदी कश्मीर को लेकर इस तरह गोल-गोल घुमाकर जवाब देंगे।

इस दौरान एक निजी संस्था ब्रिक्स के संस्थापक निशांत वर्मा ने कहा कि ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने गोल-गोल घुमाकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अपने अंग्रेजी वक्तव्य में कहा कि भारत पाकिस्तान अपने मसले सुलझा सकते हैं लेकिन मैं फिर भी यहां हूं। ट्रंप तो अपनी बात पर टिके ही हुए हैं। उन्होंने  कहा कि आज तो दो टूक सुनाने की बात थी। इस पर एंकर बिफर गई और उन्होंने कहा कि आप एक वाक्य पीएम मोदी का ऐसा बता दीजिए  दो टूक जैसा नहीं हो।


गौरतलब है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात के दौरान दोनों के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिली। इस दौरान कश्मीर पर अमेरिका की मध्यस्थता की आस जगाए बैठे लोगों को करारा झटका लगा। दरअसल, ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के जो भी मुद्दे हैं वो सारे द्विपक्षीय मुद्दे हैं और इसे लेकर हम किसी देश को कष्ट नहीं देना चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि भारत-पाकिस्तान आपस में मिलजुलकर मुद्दों को सुलझा लेंगे।