कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के बीच एक टीवी चैनल में जमकर तीखी बहस हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता बीजेपी नेता को सिर मुंडाने को कह रहे हैं। दरअसल एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान गौरव भाटिया राजीव त्यागी के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। इस दौरान बीच में राजीव त्यागी ने उनकी बात को रोकते हुए कहा कि आपने एक डिबेट के दौरान कहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो आप सिर मुंडवा लेंगे? आपने मूंडाया?

इसके बाद राजीव त्यागी ने अपने जेब से रेजर निकाला और कहा कि मैं ये रेजर लेकर आया हूं… रेजर। ये लीजिए रेजर अपना वादा पूरा कीजिए ना। आदमी को अपने वादे पर पूरा खरा उतरना चाहिए। राजीव त्यागी वो पॉलिटिशियन है देश में जो अपना वादा पूरा करता है।आगे फिर उन्होंने अपनी बात को दोहराया। उन्होंने कहा कि गौरव भाटिया जी ने कहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी तो वह अपने सिर मुंडा लेंगे। अब वह सिर मुंडवाए नहीं मुंडावा पा रहे तो मैं मूंड दूं?

कांग्रेस नेता सौरभ राय ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला था जिसके बाद कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने साथ मिलकर सरकार बनाई है। विधानसभा में बीजेपी के पास 105 विधायक हैं। वहीं शिवसेना ने 56 सीटें जीती थी और एनसीपी ने 54 सीटें हासिल की थी जबकि कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी।