महाराष्ट्र में भले ही भाजपा-शिवसेना गठबंधन बहुमत के आंकड़े को हासिल कर लिया हो लेकिन दोनों दलों के बीच सरकार बनाने को लेकर सहमति बनती नजर नहीं आ रही है। चुनाव परिणाम आने के 8 दिन बाद भी महाराष्ट्र की सियासत अधर में लटकी हुई है। दोनों पर्टियों के बीच सीएम पद को लेकर रस्साकशी जारी है।

इस विषय पर टीवी चैनलों पर भी लगातार बहस हो रही है और दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे से सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान टीवी एंकर ने पूछा कि क्या शिवसेना आपको सर्कस का शेर नजर आ रहा है। इस पर बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा गोल-मोल जवाब देते नजर आए।

गौरतलब है कि शिवसेना अपने नेताओं के बयानों व पार्टी के मुखपत्र सामना के जरिये लगातार भाजपा पर दबाव बना रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ ही एनसीपी और कांग्रेस के संपर्क में हैं। ऐसे में भाजपा के पास शिवसेना को छोड़ कर सरकार बनाने का क्या विकल्प बचता है।

बता दें कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। वहीं, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती हैं। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम, समाजवादी पार्टी और प्रहार जनशक्ति पार्टी को 2-2 सीटें और बहुजन विकास अघाड़ी के खाते में 3 सीटें आई हैं। राज्य में छह क्षेत्रीय दल ऐसे हैं जिनके खाते में 1-1 सीटें आई हैं।