देश इस वक़्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसी बीच मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे हो चुके हैं। इसपर न्यूज़ चैनल ‘एबीपी न्यूज़’ ने एक इसको लेकर एक सर्वे किया है। जिसमें 60% लोगों का मनान है कि कोरोना महामारी के दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार करना ठीक नहीं था।
‘एबीपी न्यूज़ सी-वोटर सर्वे’ के मुताबिक 34 फीसदी शहरी और 29 फीसदी ग्रामीण लोगों का कहना है कि सरी लहर में प्रधानमंत्री का प्रचार सही है। वहीं 58 फीसदी शहरी और 61 फीसदी ग्रामीणों ने इसपर नाराजगी व्यक्त की है। जबकि 8 फीसदी शहरी और 10 फीसदी ग्रामीण ने कहा कि वे कुछ नहीं बता सकते हैं। सर्वे के मुताबिक 66 फीसदी लोगों का मानना है कि कोरोना संकट को नरेंद्र मोदी ने बेहतर संभाला है। वहीं 23 फीसदी लोगों का कहना है कि राहुल गांधी इसे बेहतर संभाल सकते थे।
जब जनता से यह पूछा गया आप किससे सबसे ज्यादा नाराज? इसके जवाब में लोंगों ने जवाब दिया स्थानीय प्रशासन 5%, राज्य सरकार 17%, केंद्र सरकार 24% और कह नहीं सकते 54% है। वैक्सीन विदेश भेजना सही था या गलत इसपर भी लोगों ने अपनी प्रतिकृया दी है।
54 फीसदी शहरी और 45 फीसदी ग्रामीणों का कहना है कि विदेश वैक्सीन भेजना सही है। वहीं 29 फीसदी शहरी और 37 फीसदी ग्रामीणों ने इसे गलत बताया है। जबकि 17 फीसदी शहरी और 18 फीसदी ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बारे में बता नहीं सकते हैं।
कुंभ को लेकर जब जनता से यह सवाल किया गया कि क्या कुंभ शुरू से सांकेतिक ही रहता। इसपर 58 फीसदी शहरी और 54 फीसदी ग्रामीण ने हां कहा, वहीं 22 फीसदी शहरी और 19 फीसदी ग्रामीण ने नहीं में जवाब दिया। जबकि 20 फीसदी शहरी और 27 फीसदी शहरी ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।