Gujarat Opinion Poll 2022: गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल गुजरात चुनाव को लेकर अपनी बिसात बिछाने लगे हैं। वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एबीपी-सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक, आधे से ज्यादा लोगों को गुजरात विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच वोट बंट जाने का अंदेशा है।

बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर मतदाताओं का मूड जानने के लिए एक सर्वे कराया है। जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सर्वे में पूछा गया कि क्या गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच वोट बंट जाने के संकेत हैं? इस पर 52 प्रतिशत लोगों को मानना है कि गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच वोटों का बंटवारा हो सकता है। वहीं 48 प्रतिशत लोगों का कहना है कि ऐसा हमको नहीं लगता है।

वहीं सर्वे में दूसरा सवाल पूछा गया कि क्या गुजरात में कांग्रेस मौन रहकर भी आम आदमी पार्टी से मजबूत स्थिति में हैं। इस सवाल के जवाब में 54 प्रतिशत लोगों ने माना है कि कांग्रेस आप से मजबूत स्थिति में है, जबकि 46 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ऐसा नहीं है और आम आदमी पार्टी ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं।

एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक बीजेपी को उच्च जाति के हिंदुओं से 57 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद कांग्रेस को लगभग 26 फीसदी सवर्ण हिंदू वोट शेयर मिल सकता है, जबकि आम आदमी पार्टी को 14 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है।

दलित मतदाता की बात करें तो 39 फीसदी दलित वोट शेयर भाजपा के पास आने की उम्मीद है, जबकि 38 फीसदी दलित वोट शेयर कांग्रेस को मिलने के संकेत हैं। वहीं आम आदमी पार्टी को 20 फीसदी दलित वोट शेयर मिलने का अनुमान है। भाजपा को इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग के 54 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 26 फीसदी वोट शेयर और आम आदमी पार्टी को 16 फीसदी ओबीसी वोट शेयर मिलने का अनुमान है।

मुस्लिम वोटों की बात करें तो बीजेपी को 23 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं कांग्रेस और आप को 45 फीसदी और 30 फीसदी मुस्लिम वोट शेयर मिलने की उम्मीद है।