गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार आम आदमी पार्टी भी काफी एक्टिव है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां ताबड़-तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इस बीच एक नया सर्वे आया है, जिसके मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी और अपशब्दों का इस्तेमाल करना आप के लिए भारी पड़ सकता है।
एबीपी टीवी के सी-वोटर सर्वे में सवाल किया गया कि क्या पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल कर आप ने सेल्फ गोल किया है। इस सर्वे में सामने आया कि 58 प्रतिशत लोग इस बात से सहमत हैं कि आप ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल कर सेल्फ गोल किया है, जबकि 42 प्रतिशत लोग इससे असहमत हैं। वहीं, एक और सवाल में पूछा गया कि क्या “मौत का सौदागर” वाला बयान याद दिलाने से बीजेपी को फायदा होगा। 46 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बीजेपी को इससे फायदा होगा, लेकिन 58 प्रतिशत को लगता है कि बीजेपी को इससे फायदा नहीं होगा।
इस सर्वे को लेकर चल रही डिबेट में आप नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी पार्टी का आईटी सेल गुजरात के लिए आप के संयोजक गोपाल इटालिया के पीछे पड़ा है कि कैसे पाटीदार समाज के बेटे को बदनाम किया जाए, बस इसी कोशिश में है।
आप प्रवक्ता कुलदीप कुमार ने कहा, “बीजेपी का 27 साल का जो शासन है गुजरात के अंदर। मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। बीजेपी गोपाल इटालिया जी के पुराने बयानों का वीडियो लेकर आती है और कहती है कि गुजरात के लोग हमें वोट दीजिए। अरे काम पर वोट मांगिए।”
उन्होंने आगे कहा, “पाटीदार समाज का लड़का एक युवा, जो अपने पटेल समाज की लड़ाई को लड़ने का काम कर रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को यह बात हजम नहीं हो रही है। इसलिए हजम नहीं हो रही क्योंकि जिस आंदोलन को कुचलने का काम, जिको गोली लगवाने का काम बीजेपी ने 2017 में किया था उसका आज अपमान किया जा रहा है। बहुत ज्यादा रोष है कि जब एक नौजवान आगे बढ़ रहा है तो बीजेपी की नजरों में वह खटक रहा है और वह रोज तरह-तरह की वीडियो बनाकर लेकर आती है।”