पश्चिम बंगाल में टीएमसी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले कुछ समय से ओल्ड बनाम न्यू गार्ड की लड़ाई देखने को मिल रही है। पार्टी के ही कुछ युवा नेता अब अभिषेक बनर्जी को बड़े पद पर देखना चाहते हैं, वहीं ममता वरिष्ठ नेताओं के लिए उचित सम्मान की बात कर रही हैं। असल में टीएमसी के 27वें स्थापना दिवस समारोह के बीच पार्टी के अंदर ही कुछ मतभेद सामने आ गए हैं।
अब उन्हीं मतभेदों पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने चुटकी लेने का काम कर दिया है। उनकी तरफ से दावा किया गया है कि टीएमसी में जो भी तनाव देखने को मिल रहा है, असल में उसकी पटकथा बीजेपी द्वारा लिखी जा रही है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आने वाले समय में बीजेपी ममता के ही भतीजे अभिषेक बनर्जी को बंगाल का मुख्यमंत्री बना सकती है।
अब अधीर रंजन चौधरी का ये बयान मायने रखात है। असल में बंगाल में इस समय टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी है और ममता बनर्जी को सबसे लोकप्रिय चेहरा माना जाता है। ऐसे में उनके ही चेहरे को अगर चुनौती देने का काम किया जाएगा, तो इसके बड़े मायने निकलेंगे। वैसे भी इससे पहले भी ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी के बीच में कुछ मनमुटाव रहे हैं। अधीर के बयान को आग में घी डालने के समान माना जा रहा है। वे बीजेपी को हथियार बनाकर टीएमसी में खाई पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये आलम तो वैसे उस समय देखने को मिल रहा है जब कांग्रेस को बंगाल में ममता के साथ सीट शेयरिंग पर मंथन करना है। जिस राज्य में पार्टी अभी अपने के लिए सात सीटों की मांग कर रही है, टीएमसी उससे भी कम पर उसे रोकना चाहती है। इस बीच अधीर रंजन चौधरी का बयान तल्खी को और ज्यादा बढ़ाने का काम करेगा, जिसका असर सीट शेयरिंग पर भी देखने को मिल सकता है।
