इंटरनेट पर्सनेलिटी अभिनव अरोड़ा चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। बीते दिनों अभिनव और उनके परिवार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने की बात कही थी। अब ANI के साथ एक पॉडकास्ट में कहा कि उन्हें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है, क्योंकि कई लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने कामों और वीडियो के माध्यम से धर्म को बदनाम किया है।

अभिनव को मिल रही धमकियां

अभिनव के पिता तरुण राज अरोड़ा ने कहा है कि उनके बेटे के खिलाफ ये धमकियां एक बड़े एजेंडा का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पुलिस ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) क्षेत्र में खतरों का पता लगाया और घटना के बाद सुरक्षा का आश्वासन दिया। अभिनव के पिता ने कहा, “क्या आपको लगता है कि मैं इतना मूर्ख हूं कि उसके नाम से कहानी बनाऊंगा? इन आरोपों के पीछे की सच्चाई पुलिस तय करेगी। हां, जिस दिन यह समस्या हुई, उसी रात मथुरा पुलिस ने हमें सुरक्षा प्रदान की थी। मुझे जो पता है वह यह है कि पुलिस ने पीओके क्षेत्र के आसपास से कॉल का पता लगाया है, और उनके अनुसार कॉल वहीं से आए थे।”

अभिनव के पिता ने बताया कि इन धमकियों में हम तुम्हें मार डालेंगे, हम तुम्हें काट डालेंगे, और तुम धर्म को बदनाम कर रहे हो जैसे बयान शामिल थे। उन्होंने इन दावों को खारिज करते हुए इन्हें एक बड़े प्रचार का हिस्सा बताया। अभिनव के पिता ने आरोप लगाया, “आप क्या सोचते हैं? अचानक किसी ने अभिनव को निशाना बनाना शुरू कर दिया? हर किसी के पास यह निर्धारित करने की बुद्धि है कि यह एक अभियान था, एक बड़े एजेंडे का हिस्सा था।”

अब हनुमान के रूप में दिखे ‘बाल संत’ अभिनव अरोड़ा, लोग बोले – इनके माता-पिता…

जब अभिनव के पिता से पूछा गया कि उनका मानना ​​​​है कि उन्हें विशेष रूप से टारगेट किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​​​है कि मुझे टारगेट किया जा रहा है क्योंकि अभिनव को पुरस्कार और मान्यता मिली है, और शायद कुछ लोग ईर्ष्यालु हैं उसकी सफलता का।”

कोई भी दूसरा व्यक्ति होता तो ‘डिप्रेशन’ में चला जाता- तरुण राज अरोड़ा

अभिनव अरोड़ा के पिता तरुण राज अरोड़ा ने अपने बेटे के साथ लगातार हो रही साइबरबुलिंग के खिलाफ बात की। उन्होंने कहा कि अभिनव की बॉडी शेमिंग हो रही है। तरुण राज अरोड़ा ने कहा कि ट्रोलिंग इस तरह से हो रही है कि कोई भी दूसरा व्यक्ति होता तो ‘डिप्रेशन’ में चला जाता। पढ़ें अभिनव अरोड़ा का ट्रोलर्स को जवाब