आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि चार जून को जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, सबसे बड़े घोटाले की जांच की जाएगी, ईडी-सीबीआई के अफसरों को भी जेल में डाला जाएगा।

आतिशी ने क्या बड़ा खुलासा किया?

असल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय आतिशी की तरफ से इलेक्टोरल बॉन्ड का जिक्र किया गया, उनका कहना रहा कि आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बीजेपी ने किया है और अब उसका पर्दाफाश हो चुका है। उन्होंने यहां तक कहा कि मोदी सरकार का अंत नजदीक है और वो सिर्फ चार जून तक ही साजिशें रच सकते हैं। कथित शराब घोटाले को लेकर भी आतिशी की तरफ से काफी कुछ बताया गया है।

आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने एक राजनीतिक षड्यंत्र की तहत आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डलवाने का काम किया गया है। ईडी-सीबीआई का राजनीतिक हथकंडे की तरह इस्तेमाल हो रहा है। यहां तक दावा हुआ है कि गवाहों के साथ मारपीट की गई है,उनके जबरदस्ती बयान बदलवाए गए हैं, आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोलने पर मजबूर किया गया है।

पहले क्या आरोप लगाए थे?

वैसे इससे पहले भी उनकी तरफ से इसी तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई हैं, तब भी ऐसे ही दावों को लेकर मीडिया से बात हुई है। जब बीजेपी पर पैसे देकर विधायकों के खरीदेने का आरोप लगाना था, उस समय भी ऐसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया गया था। ये अलग बात है कि बीजेपी ने सबूत मांगकर आम आदमी पार्टी को ही घेरने का काम हुआ था, अभी तक उस मामले में कोई नया अपडेट देखने को नहीं मिला है।

7 सीटों पर कब है वोटिंग?

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 25 मई को सात सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। इस बार आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनावी मैदान में खड़ी है। इस बार आम आदमी पार्टी का दावा है कि वो सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी, दूसरी तरफ बीजेपी पुराने नतीजों को ही दोहराने की बात कर रही है। इस बार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट को सबसे ज्यादा हॉट माना जा रहा है क्योंकि यहां से एक बार फिर मनोज तिवारी ताल ठोक रहे हैं, वही कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को मौका दिया है।

दिल्ली-पंजाब में कितना मजबूत इंडिया?

वैसे आम आदमी पार्टी पंजाब में तो सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, दिल्ली में जरूर कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ है, लेकिन पंजाब में अकेले ही सभी 13 सीटें जीतने पर जोर दिया जा रहा है। इस बदली हुई रणनीति को लेकर बीजेपी आप पर हमलावर है, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का तर्क है कि कोई भी लड़े, मजबूत इंडिया गठबंधन ही हो रहा है।

अभी इस समय पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है और उसे लेकर भी अलग-अलग दावे हो रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने तो कह दिया है कि इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं और बीजेपी 200 सीटों पर सिमट जाएगी। दूसरे विपक्षी नेता भी अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को इस बार काफी कम सीटें देने का काम कर रहे हैं।