महाराष्ट्र में एंटीलिया केस के बाद नए-नए मामलों की परतें खुलती जा रही हैं। भाजपा भी अघाड़ी सरकार को कटघरे में खड़े करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। मनसुख हिरेन केस में सचिन वझे की गिरफ्तारी के बाद अब गृह मंत्री और मुख्यमंत्री तक संदेह के दायरे में हैं। न्यूज 18 इंडिया के लाइव डिबेट कार्यक्रम के दौरान इसी मुद्दे पर शिवसेना प्रवक्ता किशोर तिवारी में तीखी नोकझोक हो गई। गौरव भाटिया ने उन्हें नॉटी कह दिया तो तिवारी ने कोर्ट में घसीटने की धमकी दे डाली।
ऐंकर अमीष देवगन ने जब गौरव भाटिया से बोलने को कहा तो बीच में टोकते हुए किशोर तिवारी ने कहा, ‘अरे वो नॉनसेंस बोलते हैं।’ उनकी बात पर ऐंकर ने भी आपत्ति जताई। इसके बाद गौरव भाटिया नॉटी कहकर उन्हें चिढ़ाने लगे। भाटिया ने कहा, ‘वसूली मास्टर, ये नॉटी है। बीच में बोलोगे तो ठीक कर दिए जाओगे।’
भाजपा प्रवक्ता की बात पर किशोर तिवारी ने कोर्ट में जाने की धमकी दी। उन्होंने कहा, इन्होंने मेरा अपमान किया है, मैं इस अभद्रता के लिए 100 करोड़ का नोटिस दूंगा। भाटिया ने कहा, तुम्हें चुनौती है, कोर्ट में जाओ।
#आर_पार
शिवसेना के किशोर तिवारी ने गौरव भाटिया को क्यों दी #आरपार की लड़ाई की धमकी? #sachinvazecase #MaharashtraGovernment #AnilDeshmukh #TransfersPosting @AMISHDEVGAN @KishoreTiwari58 @gauravbh pic.twitter.com/aAeWN5dTUj— News18 India (@News18India) March 23, 2021
गौरव भाटिया ने कहा, हिम्मत है तो कोर्ट जाओ। वाजे जैसे अफसरों को बचाओगे तो यही करोगे। तुम्हारी यही हैसियत है। ऐंकर ने टोकते हुए कहा कि दोनों तरफ से भाषा की मर्यादा रखी जाए। किशोर तिवारी ने कहा, ‘मुंबई में भाजपा शिवसेना का दूर जाना पचा नहीं पा रही। एनआईए सारे तथ्य लेकर आएगी और जो भी आरोपी है उनको सजा होनी चाहिए।’
तिवारी ने कहा, पुलिस लोग अपनी पोस्टिंग लेते हैं और पैसे खाते हैं। ये सब चीजें एक रात में प्रकट नहीं हुई। यह भाजपा के सरकार में भी था और पहले भी था। इन्होंने पूछा कि राणा को धमकाया गया। इसकी शिकायत की गई है और जांच होगी।
वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता ने कहा, मैं तो कमिश्नर का नाम भी नहीं लेना चाहता। आप पहले ही सजा दे देते। फडणवीस तो कह रहे हैं कि उद्धव ठाकरे ने फोन करके वाजे को रखने को कहा था। अगर तभी रख लेते तो कमाई शुरू हो जाती। शरद पवार जी केवल वहां के नेता नहीं हैं। कम से कम उन्हें ही इस्तीफा दे देना चाहिए।