लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी भी काफी सक्रिय नजर आ रही है। दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से चैतर वसावा को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी। चैतर वसावा फिलहाल जेल में है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर चैतर वसावा को बेल नहीं मिली तो वह जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर आदिवासी विरोधी पार्टी होने का भी आरोप लगाया। 

कौन है चैतर वसावा? 

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के भरूच के नेतरंग में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित किया और यहां जेल में बंद देदियापाड़ा के आप विधायक चैतर वसावा का परिवार उनके साथ मंच साझा किया। 

सीएम केजरीवाल ने इस दौरान कहा, “इन्होंने आपके बेटे, आदिवासी समाज के नेता चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया। वो हमारा छोटा भाई है, AAP एक परिवार है। सबसे ज़्यादा दुख की बात है कि उनकी धर्मपत्नी शकुंतला बेन को भी गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने हमारी बहू को गिरफ्तार कर लिया। इस अपमान का बदला लोगे की नहीं लोगे? BJP वाले डाकुओं से भी बदतर हैं। चुप नहीं बैठना, बदला लेना है।”

चैतरभाई दामजीभाई वसावा डेडियापाड़ा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। जनवरी 2023 में उन्हें गुजरात विधानसभा में AAP के विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था। नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में एक कथित जबरन वसूली और वन अधिकारियों पर हमले के मामले में चैतर वसावा जेल में कैद हैं।

केजरीवाल ने कहा, “मैं ऐलान करता हूँ- AAP की तरफ़ से भरूच लोकसभा सीट से, भाई चुनाव लड़ेंगे BJP की यहाँ से जमानत ज़ब्त होनी चाहिए।” इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह चैतर वसावा और उनके परिवार को परेशान कर रही है। इसका जवाब आदिवासी समाज बीजेपी को देगा।