आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब अन्य चुनावी राज्यों में सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। बता दें कि इसी साल गुजरात विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात में दिल्ली मॉडल की बात कहकर लोगों से बदलाव लाने की बात कह रहे हैं। हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया।
केजरीवाल सोमवार को गुजरात दौरै पर पहुंचे और तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात बदलाव चाहता है। केजरीवाल ने गुजरात के मेहसाणा में कहा, “गुजरात की जनता भाजपा से और बीजेपी की बहन कांग्रेस से तंग आ चुकी हैं। ऐसे में गुजरात बदलाव मांग रहा है।”
उन्होंने कहा, “गुजरात में जहां भी हम गये, उन्हें पता है कि कैसे दिल्ली में हमने बिजली मुफ्त की, वहां नो पावर कट है, शिक्षा व्यवस्था शानदार की, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बनाए, सबका इलाज मुफ्त कर दिया। अब गुजरात भी बदलाव मांग रहा है।” उन्होंने कहा कि भाजपा को आम आदमी पार्टी ही ठीक कर सकती है।
केजरीवाल के इन दावों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, “वहीं वाला, जैसा अभी पंजाब में हुआ?” एक और यूजर ने लिखा, “देख लिया भाई, पंजाब को कनाडा बना दिया, गुजरत को बख्श दो।” अन्य ने लिखा, “गुजरात के लोग इस फ्रॉड पर यकीन नहीं करेंगे।” एक और यूजर ने लिखा, “हिंदुस्तान को खालिस्तान बनाने का इरादा छोड़ो AAP लोग।”
बता दें कि पंजाब में भगवंत मान की सरकार बनने के बाद से हुए आपराधिक घटनाक्रम को लेकर विपक्ष का आरोप है कि मान सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
वहीं आप पंजाब जीत के बाद काफी उत्साहित है और अन्य राज्यों में भी पार्टी के विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है। ऐसे में केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में तिरंगा यात्रा की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि लोग बीजेपी के खिलाफ कुछ भी बोलने से डरते हैं। गुजरात में भूपेंद्र पटेल तो नाम के सीएम हैं, असली सीएम तो सीआर पाटिल हैं। वह मुझे चोर कहते हैं। मैं स्कूल, अस्पताल बनाता हूं, मुफ्त बिजली और पानी देता हूं। असली चोर तो वे हैं।