Swati Maliwal Attack Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 10 दिनों की विपश्यना के बाद शनिवार को अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात था। इसी को लेकर अब आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूरा पुलिस महकमा केजरीवाल की सेवा में लगा हुआ है। पंजाब में कानून व्यवस्था बेहद खराब है।

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘अमृतसर में कल ही एक मंदिर पर ग्रेनेड फेंककर धमाका किया गया। उसी अमृतसर में आज पूरा पुलिस महकमा केजरीवाल जी की सेवा में लगा है। सैंकड़ों पुलिसकर्मी एक आदमी की सुरक्षा में लगा दिये गए हैं। कानून व्यवस्था की हालत खराब है, लेकिन केजरीवाल का VVIP कल्चर खत्म ही नहीं हो रहा है।’

केजरीवाल कल पंजाब के विधायकों के साथ करेंगे मीटिंग

अरविंद केजरीवाल शनिवार को विपश्यना खत्म होने के बाद अमृतसर में विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर के घर पहुंचे। वह पंजाब के होशियारपुर मे 5 मार्च को वे विपश्यना के लिए पहुंचे थे। कल वह अमृतसर में विधायकों के साथ अहम मीटिंग करने वाले हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अमृतसर जल्द पहुंचने वाले हैं। 18 मार्च को लुधियाना में केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।

AAP छोड़ने के सवाल पर स्वाति मालीवाल का दो टूक जवाब

बीजेपी ने मंदिर हमले की निंदा की

भारतीय जनता पार्टी ने अमृतसर में हुए मंदिर पर हमले की निंदा की है और आप सरकार से सवाल किए हैं। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है। ये सभी ग्रेनेड हमले सिलसिलेवार तरीके से हुए हैं, जिनमें से कुछ पुलिस स्टेशनों पर भी हुए हैं। जबकि पुलिस अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में व्यस्त है।’

अमृतसर में शुक्रवार देर रात एक मंदिर में जोरदार धमाका हुआ। इससे खिड़कियों के शीशे टूट गए और मंदिर की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर खंडवाला इलाके में मौजूद ठाकुर द्वार मंदिर में पहुंचे, कुछ देर रुके और फिर मंदिर की ओर विस्फोटक फेंककर भाग गए। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुष्टि की कि मंदिर के पुजारी ने पुलिस को रात करीब 2 बजे हमले की सूचना दी। वरिष्ठ अधिकारी फोरेंसिक टीमों के साथ घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा करने के लिए पहुंचे। पंजाब को कुछ लोग ATM समझते हैं