AAP MP Sanjay Singh Suspend: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्रवाई से निलंबित कर दिया गया है। संजय सिंह को स्पीकर चेयर की ओर पेपर फाड़कर फेंकने और नारेबाजी करने के बाद ये एक्शन लिया गया है। संजय सिंह ने गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बारे में सवाल पूछ रहे थे। वो लगातार एक ही बात पर अड़े हुए थे और नारेबाजी भी कर रहे थे। गुजरात में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

निलंबित किए जाने पर भड़के संजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा, “मैंने आज गुजरात में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत का मामला उठाया। मैंने सरकार से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग की। लेकिन सरकार ने जवाब नहीं दिया और मुझे सस्पेंड कर दिया गया।” संजय सिंह ने हाथों में एक बैनर ले रखा था, जिस पर लिखा था, “गुजरात में नकली शराब बिकती है, भाजपा कमीशन खाती है।”

अब शुक्रवार को राज्यसभा की होने वाली कार्यवाही में आप सांसद शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके पहले मंगलवार को भी संसद का सत्र काफी हंगामेदार रहा था विपक्षी सदस्यों के शोर चलते राज्यसभा में कामकाज नहीं हो पाया। विपक्षी सदस्य जीएसटी, महंगाई और कई मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग को लेकर उप सभापति हरिवंश के आसन तक पहुंच गए थे और उन्हें तख्तियां दिखाकर जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे थे।

मंगलवार को विपक्ष के 19 सांसद हुए थे सस्पेंड

इसके पहले मंगलवार को 19 सांसदों को अभद्र व्यवहार के लिए एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था। विपक्ष सदन के भीतर महंगाई का विरोध कर रहा था। जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें मुरलीधरन, नदिमुल हक, डोला सेन, अबीर विश्वास, मौसम नूर, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, कनिमोझी, शांतनु सेन, अभी रंजन बिस्वर, नदिमुल हक़, दामोदर राव, संदोष कुमार, एल यादव, गिर्रंजन, एनआर इलांगो और वी शिवदासन शामिल हैं।

इन पार्टियों के सांसद हुए थे निलंबित

निलंबित सांसदों में 7 टीएमसी, 6 डीएमके, 2 सीपीआईएम, 3 टीआरएस और 1 सीपीआई का सांसद शामिल हैं। वहीं सांसदों के निलंबन पर टीएमसी के वरिष्ठ सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मोदी और शाह ने लोकतंत्र को निलंबित कर दिया है, आप सांसदों की क्या बात कर रहे हैं। हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ उपसभापति हरिवंश ने नियम 256 के तहत कार्रवाई की थी। उसके पहले सोमवार को लोकसभा से कांग्रेस के 4 सांसद निलंबित किए गए थे।