आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सिंह तीन बार के विधायक निवेन्द्र मिश्रा के परिजनों से मिलकर वापस लौट रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें डीटेन कर लिया। इस बात की जानकारी आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए दी है।
ग्रेटर कैलाश से आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा “उत्तर प्रदेश में कल दिन दहाड़े तीन बार विधायक रहे निवेन्द्र मिश्रा की पीटकर पुलिस की मौजूदगी में हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों से मिलकर सांसद संजय सिंह लौट रहे थे तब यूपी पुलिस ने उन्हें रोका और बिना किसी कारण अटरिया सीतापुर के गेस्ट हाउस में डिटेन किया।” भारद्वाज ने आगे कहा “संजय सिंह जी यूपी में हो रहे सभी समाजों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। उनकी आवाज़ को दबाने के लिए उन पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। मैं योगी सरकार से कहना चाहूँगा कि आपकी गीदड़ भभकियों से हम डरने वाले नहीं है। आम आदमी पार्टी जनता की आवाज़ उठाती रहेगी।”
ग्रेटर कैलाश विधायक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ठाकुर समुदाय से आते हैं और ठाकुरों का वर्चस्व प्रशासन के अंदर देखा जा सकता है। जिसके चलते ब्राह्मणों और दलितों को लगातार अत्याचार सहना पड़ रहा है। भारद्वाज ने कहा कि यूपी में ब्राह्मण होना सबसे बड़ा अपराध हो गया है। यहां हर दूसरे दिन मरने वाला आदमी या तो मिश्रा है, दुबे है, पांडे है, शर्मा है, बाजपई है।
वहीं MCD के कर्मचारियों (जिन्हें सैलरी नहीं मिली) के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में एक पदयात्रा निकली जानी थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी है जिसके बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सिविक सेंटर के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दुर्गेश पाठक ने बताया,” पिछले 6 महीने से MCD के कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली, ये कितने दुर्भाग्य की बात है हमारी एक ही मांग है कि बीजेपी वालों इस्तीफा दो या सैलरी दो।”
इसे लेकर आप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया है। आप ने लिखा “चोरी भी, सीनाजोरी भी। 15 साल से एमसीडी की सत्ता में बैठी बीजेपी भ्रष्टाचार की सीमाएं तो पार करती ही है। पुलिस के सहारे विरोध में उठने वाली आवाज भी कुचलती है। पहले टीचर्स को सैलरी न देने के विरोध में एएपी की पदयात्रा रोकी और दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन पर बर्बरता दिखाई।”