आम आदमी पार्टी के उत्तरप्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी में 30 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तरप्रदेश में योगी बाबा और 40 चोर की सरकार है और इन्होने नटवर लाल को भी पीछे छोड़ दिया है।
संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उत्तरप्रदेश जल आपूर्ति के मामले में देशभर में 31 वें नंबर पर है। सिर्फ 11% लोगों को ही पाइपलाइन के माध्यम से जल की आपूर्ति की जाती है। इसलिए भारत सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की ताकि लोगों के घर तक जल पहुंचाया जा सके। ये योजना एक लाख 20 हजार करोड़ की योजना है और उत्तरप्रदेश में इस योजना में भ्रष्टाचार का ऐसा खेल शुरू हुआ कि उसको देखकर नटवरलाल को भी शर्म आ जाए।
संजय सिंह ने यह भी दावा किया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है और यह उनके सबसे करीबी मंत्री और जल शक्ति विभाग का काम देखने वाले डॉ महेंद्र सिंह की निगरानी में यह भ्रष्टाचार हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों की सरकार ने जिस रश्मि मैटालिक की पाइप को घटिया बताते हुए ब्लैक लिस्ट कर दिया, उसका इस्तेमाल उत्तरप्रदेश में किया जा रहा है।
Yogi सरकार में ‘जल मिशन योजना’ में हुआ “30 हज़ार करोड़” का घोटाला: @SanjayAzadSln @AAPUttarPradesh #UttarPradesh pic.twitter.com/AQkFmXXEdG
— News24 (@news24tvchannel) August 9, 2021
आप सांसद ने यह भी कहा भाजपा के विधायक और मंत्री भी रश्मि मैटालिक की पाइप के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 1 लाख 20 हजार करोड़ की इस योजना को तीन साल में पूरा किया जाना है लेकिन साल 2020-21 में कोई काम नहीं हुआ है। जो थोड़े बहुत काम हो भी रहे हैं उसमें भी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की शिकायतें आ रही हैं।
संजय सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जल जीवन मिशन में 30 से 40% ज्यादा दाम पर काम कराए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस घोटाले पर चुप नहीं रहेगी, अगर इसकी जांच नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।