आप सांसद भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद से सस्‍पेंड करने की मांग की है। मान ने आरोप लगाया कि पाकिस्‍तान गुप्‍तचर एजेंसी आईएसआई को पठानकोट एयरबेस में जाने देने की अनुमति देकर प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। संगरूर से सांसद मान पिछले सप्‍ताह संसद का वीडियो बनाकर शेयर करने की घटना पर सफाई देते हुए कहा कि उन्‍होंने लोगों को जानकारी देने के लिए ऐसा किया। देश की जनता को बताना चाहता था कि किस तरह से लोगों की समस्‍याओं के मुद्दे संसद में उठाए जाते हैं। वीडियो के मुद्दे पर विपक्ष के हमले झेल रहे मान ने कहा कि यह राजनीतिक साजिश है और पंजाब में चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है।

मान ने कहा, ”मैं पूछना चाहता हूं कि जब पाकिस्‍तान की सुरक्षा एजेंसी आई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें पठानकोट एयरबेस में जाने की अनुमति दी तब देश की सुरक्षा दांव पर नहीं लगी। प्रधानमंत्री को भी कमिटी के सामने पेश होने को कहा जाना चाहिए और उन्‍हें भी संसद से सस्‍पेंड किया जाना चाहिए। यह एकतरफा कार्रवाई राजनीतिक साजिश का हिस्‍सा है। ये पार्टियां डरी हुई हैं क्‍योंकि पंजाब में आने वाले चुनावों में आप को बहुमत मिलेगा। मैंने पहले भी कहा था कि मैं संसद की सुरक्षा को दांव पर लगाना नहीं चाहता था। मैं केवल एक एजुकेशनल वीडियो बनाना चाहता था। मैं लोगों को बताना चाहता था कि उनकी समस्‍याओं को किस तरह से लकी ड्रॉ के जरिए उठाया जाता है। लोगों ने हमें चुना है इसलिए यह जानना उनका अधिकार है कि सदन में मुद्दे कैसे चुने जाते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि मेरी माफी पर्याप्‍त नहीं थी इसलिए मुझे सस्‍पेंड किया गया। इसका मतलब है कि इस सत्र में मैं लोगों के मुद्दे नहीं उठा पाऊंगा।”

वीडियो लाइव करने पर AAP सांसद भगवंत मान को संसद नहीं आने का फरमान, स्पीकर ने बनाई जांच समिति

मान को वीडियो बनाने के मुद्दे पर फैसला न आने तक लोकसभा में ना आने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने यह आदेश जारी किया है। इससे पहले मान ने बिना शर्त माफी मांग ली थी लेकिन स्‍पीकर ने कहा था कि यह पर्याप्‍त नहीं है। मान के मामले की जांच नौ सदस्‍यीय कमिटी करेगी। कमिटी को 3 अगस्‍त तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। गौरतलब है कि मान ने शुक्रवार को यह वीडियो बनाया था।

Video: भगवंत मान की सीट से आती है शराब की बदबू, बदलो सीट वरना हो जाएगी उल्टीः सस्पेंड AAP MP