इन दिनों एक ओर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत की खबर मिली तो वहीं दिल्ली कोर्ट में टीवी पर चल रहे उनके विज्ञापन में खिलाफ केजरीवाल सरकार कहे जाने याचिका दायर की गई है।
लेकिन अब खबर आ रही है आम आदमी पार्टी के एक और विधायक परेशानी में आ गए हैं। दिल्ली कैंट से विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।
दरअसल दिल्ली के तुगलक रोड थाने के इलाके में एनडीएमसी इंस्पेक्टर आर जे मीणा गश्त पर थे। जहां पर उन्होंने एक ई रिक्शा चालक को जांच के लिए रोका।
आरोप है कि आप विधायक सुरेंद्र सिंह वहां से गुजर रहे थे और उनकी एनडीएमसी की टीम से बहस और मारपीट हुई। सुरेंद्र सिह के खिलाफ एस सी एस टी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज हुआ है।
आप विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ एनडीएमसी के एक सेनेट्री इंस्पेक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एनडीएमसी कर्मचारी से मारपीट की यह घटना तब हुई, जब एनडीएमसी के कर्मचारियों की एक टीम ई-रिक्शा ड्राइवरों के डॉक्युमेंट चेक कर रही थी।
पुलिस अफसरों के मुताबिक, आप विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ इस मामले में आईपीसी की कई धाराओं के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए एक एसीपी लेवल के अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वहां मारपीट का कोई मामला नहीं हुआ है। कमांडो का कहना है, ‘वे लोग करीब 15-20 आदमी थे और मैं अकेला था। मैंने बिना किसी मारपीट के सिर्फ रिश्वत लेने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।’
आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह फर्जी डिग्री के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं। सुरेंद्र सिंह के खिलाफ बीजेपी नेता करण सिंह तंवर ने दिल्ली हाइकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है।
याचिका में सुरेंद्र सिंह पर नामांकन के दौरान हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के ऊपर फर्जी डिग्री और मारपीट के आरोप लगे हैं।