Naresh Balyan in Police Custody: AAP विधायक नरेश बालियान को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। उनको शनिवार रात ही दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। कई घंटों की पूछताछ के बाद आप विधायक के खिलाफ वो कार्रवाई हुई थी। बीजेपी ने तो सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगा दिया था कि अब दिल्ली में व्यापारियों को भी धमकी मिलने लगी है।
क्या है नरेश बालियान का केस?
जानकारी के लिए बता दें कि नरेश बालियान पर ऐसे आरोप लगे हैं कि उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ मिलकर व्यापारियों को धमकी दी, उनसे वूसली की गई। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उस ऑडियो क्लिप का जिक्र किया था। उस क्लिव के वायरल होने के बाद ही नरेश बालियान को गिरफ्तार किया गया। यह अलग बात है कि आम आदमी पार्टी इस पूरी कार्रवाई को ही राजनीति से प्रेरित बता रही है।
‘अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाकर CM बने’
पुलिस ने बालियान पर क्या बोला?
बालियान की गिरफ्तारी पर डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय कुमार सैन ने कहा है कि मौजूदा मामले में कपिल सांगवान उर्फ नंदू और आप विधायक नरेश बालियान के बीच बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। विदेश में छिपे इन गैंगस्टरों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई का एक फोकस यहां उनके मददगारों का पता लगाना भी है। विदेश से संचालित संगठित अपराध का मुख्य उद्देश्य मूल रूप से वित्तीय लाभ है। जांच में नंदू की आवाज और नरेश बालियान के रिश्ते की पुष्टि की जा रही है। इस रिकॉर्डिंग से जुड़े रंगदारी के पैसे के अलावा और कोई कनेक्शन है या नहीं और इसका गतिविधियों से क्या संबंध है, इसकी जांच चल रही है।
केजरीवाल पर भी हुआ कथित हमला
वैसे एक तरफ अगर नरेश बालियान का मामला सुर्खियों में चल रहा है, अरविंद केजरीवाल पर हुआ कथित हमला भी चर्चा बंटोर रहा है। असल में शनिवार को जब अपनी पदयात्रा के लिए केजरीवाल निकले थे, किसी ने उन पर पानी फेंक दिया था। बाद में मीडिया से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि पूर्व सीएम जिंदा जलाने की कोशिश हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें