आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कश्मीर के अलगाववादी सरगना मसरत आलम पर दे दिया है विवादास्पद बयान।
उन्होंने कहा ‘मसरत आलम जैसे लोगों को गोली मार देनी चाहिए’।
कुमार विश्वास ने ऐसा बयान देकर आप पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
कुमार विश्वास के इस बयान पर अब अरविंद केजरीवाल कैसे रिएक्ट करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।
आपको बता दें कि मसरत आलम को अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का करीबी माना जाता है। मसरत 2008-10 में राष्ट्रविरोधी प्रदर्शनों का मास्टरमाइंड रहा है। उस दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में 112 लोग मारे गए थे।
मसरत के खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने समेत दर्जनों मामले दर्ज थे। उसे चार महीनों की तलाश के बाद अक्टूबर 2010 में पकड़ा गया था। मसरत पर संवेदनशील इलाकों में भड़काऊ भाषण के आरोप भी लग चुके हैं।