Delhi Assembly Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में तीन वादे पूरे नहीं कर पाएं हैं। इसमें यमुना नदी की सफाई, साफ पीने का पानी देना और दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय के जैसी बनाना शामिल है। समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लक्ष्मीबाई नगर में एक चुनावी रैली में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि कि अगर आगामी विधानसभा चुनावों में आप फिर से सत्ता में आती है तो वह अगले पांच सालों में उन वादों को भी पूरा करेंगे।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं अपने वादों के प्रति सच्चा हूं या तो मैं उन्हें पूरा करूं या फिर उन्हें याद दिलाऊं कि मैंने वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं कर सका। मैं तीन वादे पूरे नहीं कर सका, पहला यमुना की सफाई, दूसरा साफ पानी उपलब्ध कराना और तीसरा दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय सड़कों की तरह बनाना।’ नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने कहा कि अगले दो से तीन साल में यमुना साफ हो जाएगी।
दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने राजेंद्र नगर में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति का उद्घाटन किया है और जल्द ही इसे दिल्ली के सभी इलाकों में भी बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 में 10 घंटे तक बिजली कटौती होती थी। हमने सुनिश्चित किया है कि दिल्ली को 24 घंटे बिजली मिले। बीजेपी की 20 राज्यों में सरकारें हैं, लेकिन वे 24 घंटे बिजली नहीं देते। दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली भी है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा भी मुहैया कराती है।
दिल्ली में AAP की परेशानी बढ़ाएगी कांग्रेस
सरकारी स्कूलों का रिजल्ट अच्छा रहा- अरविंद केजरीवाल
आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा, ‘किसी भी सरकार ने सरकारी स्कूलों पर ध्यान नहीं दिया। हमने बेहतरीन सरकारी स्कूल बनाए हैं। पिछले साल सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 99.7 फीसदी रहा। प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 92 फीसदी रहा। मेरा मानना है कि फ्री और अच्छी शिक्षा देने से बड़ा कोई देशभक्ति का काम नहीं है।’ 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को एक ही फेज में होंगे और वोटों की गितनी 8 फरवरी को होगी। अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर बीजेपी ने उठाए चार सवाल पढ़ें पूरी खबर…