आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों में बदलाव किया है। आम आदमी पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नरेला विधानसभा सीट पर शरद चौहान और हरिनगर विधानसभा सीट पर सुरिंदर सेठिया उनके प्रत्याशी होंगे। पहले नरेला विधानसभा सीट पर दिनेश भारद्वाज और हरि नगर विधानसभा सीट पर राजकुमारी ढिल्लों को टिकट दिया गया था।
Narela Assembly Elections: नरेला विधानसभा सीट पर इस बार आप प्रत्याशी का मुकाबला बीजेपी के राज करण खत्री और कांग्रेस पार्टी की अरुणा कुमारी के बीच है। नरेला विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी के शरद चौहान ने ही जीत दर्ज की है। अब यह तीसरा मौका है, जब आप ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले दो विधानसभा चुनावों चुनाव में शरद चौहान ने बीजेपी के नील दमन खत्री को हराया है।
हरि नगर विधानसभा सीट से राजकुमारी ढिल्लों का टिकट कटा
Hari Nagar Assembly Elections: राजकुमारी ढिल्लों इस सीट पर 2020 विधानसभा चुनाव जीती थीं। अब आम आदमी पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। उनकी जगह सुरिंदर सेठिया चुनाव लड़ेंगे। यहां आप के सुरिंदर सेठिया का मुकाबला बीजेपी के श्याम शर्मा और कांग्रेस के प्रेम शर्मा से है। पिछले चुनाव में राजकुमारी ढिल्लों ने इस सीट पर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को हराया था। साल 2015 और 2013 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के जगदीप सिंह चुनाव जीते थे।
Delhi Elections 2025 AAP BJP Congress Candidate List
Arvind Kejriwal Net Worth: कितनी है अरविंद केजरीवाल की संपत्ति?
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन किया। अरविंद केजरीवाल के हलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अरविंद केजरीवाल की संपत्ति में 2.96 लाख रुपये की बैंक बचत और 50,000 रुपये नकद शामिल हैं। उनकी अचल संपत्ति 1.7 करोड़ रुपये की है।
हलफनामे से खुलासा हुआ है कि अरविंद केजरीवाल के पास कोई घर या कार (Arvind Kejriwal Car) नहीं है। इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में केजरीवाल की आय 7.21 लाख रुपये (Arvind Kejriwal Income) थी। हलफनामे में कहा गया है कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता के पास कुल 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें एक करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।
सुनीता केजरीवाल के पास कितना सोना-चांदी?
हलफनामे के अनुसार, सुनीता केजरीवाल के पास 25 लाख रुपये का 320 ग्राम सोना, 92,000 रुपये की एक किलोग्राम चांदी, गुरुग्राम में एक मकान और पांच सीट वाली एक छोटी कार है। केजरीवाल दंपति के पास कुल 4.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है। केजरीवाल ने 2020 में दाखिल चुनावी हलफनामे में अपने पास कुल 3.4 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। वर्ष 2015 के चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 2.1 करोड़ रुपये बताई थी।