दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से नामांकन करने के लिए सोमवार को घर से निकले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और सीएम अरविंद केजरीवाल तय समय तक जामनगर में उपजिलाधिकारी कार्यालय नहीं पहुंच सके। लिहाजा उनका नामांकन अब मंगलवार को होगा। कल नामांकन का अंतिम दिन है। देर हो जाने पर सीएम ने कहा, “मुझे आज दोपहर 3 बजे अपना नामांकन दाखिल करना था लेकिन दोपहर 3 बजे कार्यालय बंद हो गया। मुझे बताया गया कि मुझे नामांकन दाखिल करना होगा लेकिन मैंने कहा कि मैं उन्हें (रोड शो में मौजूद लोगों को) कैसे छोड़ सकता हूं? मैं कल नामांकन दाखिल करने जाऊंगा।”

समर्थक चुनाव चिह्न झाड़ू लेकर चल रहे थे : सोमवार दोपहर वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में घर से नामांकन के लिए निकले। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और वरिष्ठ नेता संजय सिंह तथा सीएम के परिवार के लोग भी उनके साथ थे। रास्ते में पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू लेकर समर्थकों का हुजूम उनके साथ रोड शो में जुड़ता गया। समर्थक ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’ के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इससे उनके काफिले को नामांकन स्थल तक पहुंचने में काफी देर होने होने लगी। कई जगह भीड़ बढ़ जाने से उन्हें रुकना भी पड़ा।

Hindi News Live Hindi Samachar 20 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कहा कि दिल्ली को बनाएंगे नंबर वन शहर : अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि “आपका इतना प्यार देख कर दिन रात काम करते रहने की ताकत मिलती है। अपने 2 करोड़ दिल्लीवासियों के परिवार को साथ ले कर अगले पांच सालों में दिल्ली को दुनिया का नंबर वन शहर बनाएंगे।” कहा कि दिल्ली की जनता उनका परिवार है और वह उनके लिए काम कर रहे हैं।

निकलने से पहले लिया मां का आशीर्वाद : गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए निकलने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया था। अपने रोड शो की शुरुआत उन्होंने वाल्मीकि मंदिर में दर्शन-पूजन से किया। इसके बाद वह मंदिर मार्ग से कनॉट प्लेस आउटर सर्कल होते हुए आगे बढ़े, लेकिन इस बीच उनका समय निकल गया।