आम आदमी पार्टी (आप) ने स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किए जाने में परिवारवाद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनका अलग अलग क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर लंबा रिकॉर्ड है। स्वाति पार्टी के नेता नवीन जयहिंद की पत्नी हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात का भी खंडन किया है कि स्वाति उनकी रिश्तेदार हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ मीडिया घराने और विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि स्वाति मेरी रिश्तेदार है। यह पूरी तरह बकवास है। उनका दूर-दूर से मुझसे कोई ताल्लुक नहीं है।’’

पार्टी ने कहा कि स्वाति मालीवाल का अलग अलग क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर लंबा रिकॉर्ड रहा है और यह नियुक्ति पूरी तरह से योग्यता के आधार पर की गई है।

आप नेता दिलीप पांडे ने कहा, ‘‘हमने स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने के किसी फैसले के बारे में नहीं सुना है।

बहरहाल, अगर ऐसा है तो हम इस कदम का स्वागत करते हैं। उनका भ्रष्टाचार विरोधी क्षेत्र, आरटीआई और महिला सशक्तीकरण में कायकर्ता के तौर पर लंबा इतिहास है। जब आक्रमकता और प्रतिबद्धता की बात आती है तो पार्टी में संतोष कोली :दिवंगत आप नेता: के बाद स्वाति का ही नाम लिया जाता है।’’