आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चढ्डा की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की। आमिर खान की इस मुलाकात को लेकर विवाद हो गया है। वह देश में सोशल मीडिया यूजर्स समेत नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अभिनेता की इस मुलाकात पर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान पर भी निशाना साधा है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने बॉलीवुड के खान अभिनेताओं पर निशाना साधते हुए  ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, तो आखिरकार आमिर खान के बारे में मैं सही साबित हुआ। आमिर भी उन तीन खान मस्किटियर्स में से एक हैं। इसके अलावा उन्होंने आमिर खान को क्वारंटीन होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना का संकट चल रहा है। ऐसे में अमिर खान को देश लौटने पर क्वारंटीन होना चाहिए।

क्या उपजा ये विवाद: आमिर खान के तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन से मिलने को लेकर विवाद इसलिए है क्योंकि भारत और तुर्की के संबंध ठीक नहीं है। तुर्की हमेशा से पाकिस्तान के समर्थन में बयान देता रहा है। आर्टिकल 370 के प्रावधानों में बदलाव को लेकर भी तुर्की ने भारत के खिलाफ बयान दिया था। इस्मलामिक देश होने  के नाते तुर्की पाकिस्तान की भारत विरोधी गतिविधियों का समर्थन करता रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग आमिर खान को ट्रोल कर रहे हैं। पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, भारत के मित्र देश इज़रायल के प्रधानमंत्री से मिलने के नाम पर आमिर खान कन्नी काट गए थे। पर भारत के शत्रु देश टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी की मेज़बानी स्वीकार करने में उन्हें कोई हिचक नहीं हुई।