आम आदमी पार्टी की छात्र शाखा छात्र युवा संघर्ष समिति(CYSS) के नेता और एक पत्रकार के साथ झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर आरोप लगाया गया है कि CYSS के नेता ने पत्रकार बबीता गौतम के शराब से जुड़े सवाल दुर्व्यवहार किया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

बता दें कि मूकनायक नाम के ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो अपलोड किया गया है। जिसके साथ में जानकारी दी गई है कि शराब के ठेकों से जुड़े एक सवाल पर CYSS के नेता मूकनायक की पत्रकार बबीता गौतम से बदसलूकी करने लगे। मामला झड़प तक पहुंच गया। मूकनायक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “साहसी पत्रकार बबीता गौतम का पूर्ण समर्थन है! साथ ही लिखा गया कि CYSS द्वारा रिपोर्टिंग करने से रोका, गोदी मीडिया कह भगाने की कोशिश की गई। शराब के ठेकों पर सवाल पूछने पर CYSS के सदस्य गुस्से में आ गए थे।

मूक नायक की फाउंडर मीना कोटवाल(@KotwalMeena) ने लिखा, “आज मूकनायक की पत्रकार बबीता गौतम के साथ जो हुआ वह किसी अन्य बहुजन पत्रकार के साथ भी हो सकता है। आप सभी चाहते हैं कि किसी पत्रकार के साथ ऐसा न हो तो साथ आइए, अलग-अलग रहेंगे तो टारगेट करना आसान है। तमाम बहुजन मीडिया/नेता/एक्टिविस्ट साथियों से अपील है कि बबीता का साथ दें।”

वहीं सृष्टि अंबेडकर(@AmbedkarSristi) ने लिखा, “हम साथ है @BabitaGautam_ बहन।” सीतू शर्मा(@Desi_chhora21) नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “केजरीवाल के समर्थकों पर उन्ही की सेना का अत्याचार दुखद है।”

वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए पत्रकार बबीता गौतम ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “महिला शुरक्षा के बड़े बड़े दावे करने वाले लोग किस तरह एक सवाल पूछे जाने पर हिंसक बदतमीज़ भीड़ की शक्ल ले लेते है। देखिये जंतर मंतर पर रिपोर्टिंग के दौरान मेरे एक सवाल पूछने पर किस तरह के व्यवहार पर उतर आए आम आदमी पार्टी के छात्र विंग CYSS के सदस्य।”