आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके वाराणसी दौरे को लेकर उनपर निशाना साधा है। पीएम मोदी किसान आंदोलन के बीच देव दीपावली का उत्सव मनाने के लिए काशी गए थे। जिसके बाद आप संसाद ने ट्वीट कर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर उस किसान की है जिसकी मौत आंदोलन के दौरान हो गई थी और दूसरी काशी के लाइट एंड साउंड शो की जहां सोमवार को पीएम मौजूद थे।

आप सांसद ने इन तसवीरों को शेयर करते हुए लिखा “मर रहा है देश का किसान कहाँ छुपा है भारत का प्रधान” Pic.1 किसान आंदोलन में तीसरे किसान गजन सिंह जी शहीद हुए। Pic.2 किसानो की पीड़ा से बेपरवाह हज़ारों की भीड़ लगाकर लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आनंद उठाते प्रधानमंत्री जी।” आप सांसद के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक ने लिखा “किसानों की मौत का तमाशा बनाकर राजनीति करना इन पापियों आपियों का शुरुआत से ही पेशा रहा है। तब गजेंद्र था, आज ये बुजुर्ग है किसान की बददुआएँ “आप”को बर्बाद करके रख देगी। भगवान के लिए बंद करो इन गरीब किसानों को गुमराह करके इनसे मजबूरन ऐसे राजनीतिक आंदोलनों में बेवजह घसीटना।”

एक अन्य यूजर ने लिखा “किसान भाइयों अगले लोकसभा चुनाव में अभी चार साल बचे हैं इन चार सालों में आपको आठ से ज्यादा बार अपनी फसल बेचने का मौका मिलेगा यदि कहीं भी यह लगा कि नये कृषि बिल की वजह किसानों का नुकसान हुआ तो सरकार को उखाड़ फेंकना लेकिन तब तक किसी के बहकावे में मत आये।”

एक यूजर ने लिखा “मरता है किसान तो मरने दो, कोई सुशांत थोड़ी है, उजड़ता है खेत खलियान उजड़ने दो, कोई कंगना का मकान थोड़ी है। चाटुकार अगर जेल जाते तो लोकतंत्र खतरे में पड़ता है। देश का किसान ठंड से मर जाये तो साहब को फर्क क्या पड़ता है।”

बता दें यह पहली बार नहीं है जब आप सांसद ने पीएम मोदी पर निशाना साधा हो। इससे पहले संजय सिंह ने ट्विट कर लिखा था “वाह मोदी जी, क्या देश के अन्नदाता ने आपका पेट भरकर, वोट देकर इसी दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बनाया था कि आप उनके साथ जानवरों सा व्यवहार करें। मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि दिल्ली पुलिस की जेल बनाने की मांग ठुकरा कर, अन्नदाताओं का स्वागत करें। इधर, दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली पुलिस को स्टेडियमों में अस्थायी जेल बनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।