आम आदमी पार्टी ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। आम आदमी पार्टी ने भोलाथ से रंजीत सिंह राणा को उम्मीदवार घोषित किया है। नकोदर से पार्टी ने इंदरजीत कौर मान को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।

यह पार्टी की चौथी लिस्ट है, आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अब तक 73 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। पंजाब में विधानसभा की 117 सीट हैं। पार्टी नेता राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की।

पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए गुरधियान सिंह को मुकेरियां से उम्मीदवार बनाया है। जबकि करमवीर सिंह को दसूया से, जसवीर सिंह गिल को उर्मुर से, लखबीर सिंह को फतेहगढ़ साहिब से और तरुणप्रीत सिंह को खन्ना सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। रूपनगर से पार्टी ने दिनेश चड्ढा को टिकट दिया है। फिलहाल, इस सीट से अमरजीत सिंह संदोआ आप के विधायक हैं। संदोआ डेढ़ साल बाद दिसंबर 2020 में आप में फिर शामिल हुए थे। वह कुछ समय के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस में चले गए थे।

15 नामों वाली इस लिस्ट में पार्टी ने हाकम सिंह को रायकोट से उम्मीदवार घोषित किया है। देविंदर सिंह को धर्मकोट से टिकट दिया और आशु बांगर को फिरोजपुर मध्य से टिकट उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, अमनदीप सिंह को बलुआना से पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। साथ ही, विजय सिंगला को मानसा से टिकट दिया गया है। वहीं, नरिंदर कौर को संगरूर से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है और कुलजीत सिंह रंधावा को डेरा बस्सी सीट से टिकट दिया गया है।

पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी जोर-शोर से प्रचार में जुटी है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अमृतसर का दौरा किया था, जहां उन्होंने वकीलों से मुलाकात करने के बाद उनसे कई वादे किए थे जिनमें उनके लिए चैंबर्स बनाना, हाई कोर्ट की बेंच बनवाने और मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस को लेकर किए गए प्रमुख वादे शामिल हैं।