दिल्ली में पड़ रही तेज गर्मी के बीच सियासी माहौल भी काफी गर्म हो रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटना में शनिवार को पुलिस ने आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना 13 मई को हुई थी। यहां देखें अब तक क्या-क्या हुआ।
- आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से सोमवार 13 मई 2024 की सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर मारपीट की घटना हुई। घटना के बाद स्वाति मालीवाल 13 मई की सुबह सिविल लाइंस थाने पहुंची और शिकायत कीं कि उनके साथ अरविंद केजरीवाल के पीए ने मारपीट की है।
- मंगलवार 14 मई को जब इस घटना को लेकर हंगामा मचा तो पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि दिल्ली सीएम के निजी सचिव विभव कुमार ने मालीवाल के साथ बदसलूकी की है। पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल विभव कुमार के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।
- बुधवार 15 मई को सांसद संजय सिंह स्वाति मालीवाल के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की। उनके साथ दिल्ली महिला आयोग की सदस्य वंदना भी थीं। दोनों सांसदों के बीच बातचीत की जानकारी बाहर नहीं आ सकी।
- घटना के बाद से तीन दिन तक स्वाति मालीवाल चुप रहीं। गुरुवार 16 मई को उनका बयान दर्ज किया गया। दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम उनके आवास पहुंची और उनका बयान दर्ज किया।
- गुरुवार 16 मई को ही स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने साथ हुई मारपीट को सार्वजनिक रूप से बताया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है।
- इसके बाद बीजेपी समेत कई संगठन आम आदमी पार्टी के रवैये पर नाराजगी जताये। इनका आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने इस पर न तो कोई बयान दिया और न ही घटना में किसी भी तरह के एक्शन लेने का ही संकेत दिया।
- यह भी आरोप लगाया गया कि सीएम की चुप्पी से यह साफ है कि मामले में उनका पूरा समर्थन है। इससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया। महिला सांसद से सीएम आवास पर मारपीट के लिए आम आदमी पार्टी को महिला विरोधी होने की बात कही गई।
- बीजेपी दिल्ली इकाई की महिला मोर्चा ने गुरुवार को स्वाति मालीवाल को समर्थन दे दिया. मोर्चा ने कहा कि यह घटना देश की महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है। बीजेपी के अलावा कई अन्य महिला संगठनों ने भी इस घटना को लेकर रोष जताया। दिल्ली महिला आयोग ने आरोपी बिभव कुमार को सम्मन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा।
- पुलिस ने शुक्रवार 17 मई को मालीवाल की शिकायत पर विभव कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास, महिला के खिलाफ आपराधिक बल के इस्तेमाल समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस उनको लेकर एम्स गई और मेडिकल करवाया गया। मेडिकल चार घंटे तक चला।
- शुक्रवार 17 मई को पुलिस ने पूरी घटना का सीन रिक्रिएट कराया। इसके लिए पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर गई। जांच के लिए पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया। चार टीमों को घटना का मुख्य आरोपी बिभव कुमार की तलाश में लगाया गया।
- शुक्रवार 17 मई को आम आदमी पार्टी ने घटना में यूटर्न लेते हुए स्वाति मालीवाल को ही दोषी ठहरा दिया। पार्टी नेता और मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, मालीवाल के झूठ की पोल खोलने वाला एक वीडियो सामने आया है। एफआईआर में उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट हुई. मगर जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ और ही है। उन्होंने बताया कि विभव कुमार ने भी स्वाति के खिलाफ शिकायत की है।
- शुक्रवार 17 मई को ही स्वाति मालीवाल का पहला वीडियो सामने आया था, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर के ड्राइंग रूम में उन्हें सुरक्षाकर्मियों से बहस करते हुए सुना जा सकता है। 52 सेकंड के वायरल वीडियो में स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं। वह सीएम केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के साथ नोकझोंक करते हुए सुनाई दे रही हैं।
- आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया है। नए वीडियो में स्वाति मालीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से बाहर निकल रही है और इस दौरान एक महिला सिक्योरिटी गार्ड उन्हें धक्का देते हुए भी नजर आ रही है। इस बीच स्वाति भी महिला सिक्योरिटी गार्ड का हाथ झटकते हुए नजर आ रही हैं। सीएम आवास से बाहर उन्हें महिला सुरक्षाकर्मी लेकर जा रही है।
- सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने भी दिल्ली पुलिस से स्वाति मालीवाल की शिकायत की है। उन्होंने ईमेल के जरिए स्वाति मालीवाल की शिकायत की है। इस शिकायत में बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर मुख्यमंत्री आवास में जबरन घुसने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम सिक्योरिटी के साथ बदसलूकी करने और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को खतरा पैदा करने का भी आरोप लगाया है। बिभव कुमार ने यह शिकायत डीसीपी नॉर्थ और एसएचओ सिविल लाइंस को भेजी है।
- आतिशी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर आम आदमी पार्टी के रवैये की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को बीजेपी का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने सब सच कबूल लिया था और आज यू-टर्न ले लिया।”
- उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोलूंगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए हैं।”
- दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जब से सीएम केजरीवाल तिहाड़ से बाहर आए हैं, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी वजह से बीजेपी ने साजिश रची और स्वाति मालीवाल को सीएम के घर सुबह-सुबह भेजा। इसका इरादा था सीएम केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा थीं।
- स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कई दिनों की खोज के बाद बिभव को पुलिस ने पकड़ा और सिविल लाइंस थाने ले गई। इससे बिभव कुमार पर पुलिस का शिकंजा कस गया।
- मामले में आरोपी बिभव कुमार के वकीलों ने मीडिया से कहा कि पुलिस उन्हें सिविल लाइंस थाने के अंदर नहीं जाने दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया के सामने ही पुलिस ने उनके साथ धक्का मुक्की की।
इस मामले में अब नए-नए वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस शनिवार को स्वाति मालीवाल को लेकर सीएम आवास दोबारा पहुंची और क्राइम सीन को दोबारा रिक्रिएट किया गया। वहां एफएसएल की टीम भी मौजूद थी। एडिशनल डीसीपी नॉर्थ भी सीएम हाउस पहुंचे थे। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की टीम को बताया कि 13 मई को क्या हुआ? कब और कहां से वह दाखिल हुईं और अंदर कौन-कौन था?