कोरोना के नए केस देश में कम हो रहे हैं लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच शवों के अंतिम संस्कार करने में भी लोगों को परेशानी हो रही है। कई संगठनों की तरफ से लोगों को मदद की जा रही है। आम आदमी पार्टी की तरफ से अंतिम संस्कार के लिए उत्तर प्रदेश में दिए गए लकड़ी के साथ पोस्टर बैनर भी लगाया गया था। न्यूज 18 के एक शो में जब ऐंकर ने आप प्रवक्ता से इस मुद्दे पर सवाल कर दिया तो वो भड़क गए।
ऐंकर अमिश देवगन ने आप प्रवक्ता से सवाल किया कि आप की पार्टी ने शवों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी दिया ये अच्छी बात है। लेकिन लकड़ी के साथ पोस्टर बैनर लगाने की क्या जरूरत थी? क्या आप लोग भी लाशों पर वोट पाना चाहते हैं? जवाब देते हुए आप प्रवक्ता कुलदीप कुमार ने कहा कि जो लोग मां गंगा का नाम लेकर आए थे, जो लोग अपने आप को हिंदुओं का रक्षक बताते हैं, वो शवों को लकड़ी तक नहीं दे पाए, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।
#AARPAR
आम आदमी पार्टी कभी लाशों पर राजनीति नहीं करती है- कुलदीप कुमार@AMISHDEVGAN @KuldeepKumarAAP #LashWaliPolitics pic.twitter.com/LpvbcGe28N— News18 India (@News18India) May 26, 2021
आप लोग न ऑक्सीजन देते हो, न दवा देते हो लेकिन जो लोग उन्हें मदद करेंगे आप उनके ऊपर मुकदमें करोगे। मैं सलाम करता हूं संजय सिंह जी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिन्होंने उन लोगों को लिए लकड़ी की व्यवस्था की है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को यह बात पता चलनी चाहिए कि जो रक्षा करने के नाम पर सत्ता में आए थे वो अंतिम संस्कार में लकड़ी तक नहीं दे सकते हैं। अगर आम आदमी पार्टी काम कर रही है तो इन लोगों को मदद करनी चाहिए।
जब ऐंकर ने उनसे जवाबी सवाल किया तो उन्होंने कहा कि क्या आप यही सवाल भारतीय जनता पार्टी के लोगों से करेंगे? जवाब देते हुए अमिश देवगन ने कहा कि मुझे जब बीजेपी से पूछना होगा मैं पूछ लूंगा, कांग्रेस से पूछना होगा तो उससे भी पूछ लूंगा। अभी आपसे मैं सवाल पूछ रहा हूं।