Arvind Kejriwal Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन है। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने सड़क के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी बात को दिल्ली के मतदाताओं तक पहुंचाने की कोशिश की है। बताना होगा कि दिल्ली में वोटिंग की घड़ी बिल्कुल नजदीक आ चुकी है। 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को चुनाव हम सभी के सामने चुनाव नतीजे आ जाएंगे।

प्रचार के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर और ज्यादा आक्रामक तेवरों के साथ अपनी रणनीति को सामने रखा है। आपको पांच प्वाइंट्स बताते हैं जिसके जरिये आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने बीजेपी पर हमला किया है।

केजरीवाल, आतिशी, सिसोदिया… सभी हाई प्रोफाइल सीटों की ग्राउंड रिपोर्ट एक जगह, किसका माहौल?

25 हजार रुपये से ज्यादा की बचत

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कई मुख्य अखबारों में विज्ञापन देकर बताया है कि अगर दिल्ली के मतदाता फिर से AAP की सरकार बनाते हैं तो कैसे यहां के लोगों को 25 हजार रुपये से ज्यादा की हर महीने बचत होगी। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी यही कहा है और अपील की है- ‘दिल्ली वालों वोट देने से पहले अपनी बचत और भविष्य के बारे में जरूर सोचना क्योंकि अगर बीजेपी को वोट दिया तो 25 हजार की हर महीने चपत लगेगी।’

मुफ्त तीर्थ यात्रा का जिक्र

इसके अलावा AAP ने उसकी सरकार के द्वारा बुजुर्गों को कराई गई मुफ्त तीर्थ यात्रा को लेकर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो शेयर किया है। पार्टी ने कहा है कि बुजुर्गों को जिसने मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई है, दिल्ली में वही केजरीवाल चलेगा।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उसकी सरकार बनने पर हर महीने 25 हजार की बचत के अलावा हर महीने हर महिला को 2100 रुपये दिए जाएंगे और बुजुर्गों को मुफ्त में अनलिमिटेड इलाज दिया जाएगा। पार्टी ने कहा है कि अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो यह सब बंद कर दिया जाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह पर बोला हमला

इसके साथ ही पार्टी ने एक वीडियो जारी करके बताया है कि 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर दिल्ली की मुफ्त की सुविधाओं को बचाने का दिन है। पार्टी ने एक कॉमेडी वीडियो जारी करके बिना नाम लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी जोरदार हमला बोला है। देखिए वीडियो

BJP और चुनाव आयोग पर फर्जी आरोप लगा रहे अरविंद केजरीवाल? ECI ने AAP चीफ के दावों का दिया जवाब

आम आदमी पार्टी ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट की है जिसमें दो टूटे हुए अंडों को दिखाया गया है। इसमें लिखा है कि 8 फरवरी को बीजेपी को मिलेगा अंडा। इसमें एक फूटे हुए अंडे से गृह मंत्री अमित शाह और नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का कैरिकेचर बनाया गया है। जबकि दूसरे अंडे से कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कैरिकेचर को बाहर निकलते हुए दिखाया गया है।

आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने इस तरह बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। देखना होगा कि आम आदमी पार्टी के इस जोरदार और हमलावर अभियान का चुनाव में कितना असर होता है।