पंजाब में सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है। पंजाब के बाद गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जहां आप भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देने की सोच रही है तो वहीं केरल की राजनीति में भी आप की एंट्री हो गई है। बता दें कि केरल में खुद को मजबूत करने के लिए आप ने Twenty20 पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है।

15 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और Twenty20 पार्टी के मुख्य समन्वयक साबू एम थॉमस ने इस गठबंधन की घोषणा की। उन्होंने इस गठबंधन को पिपल्स वेलफेयर अलायंस (PWA) पार्टी का नाम दिया। केजरीवाल ने कोच्चि में कहा, “अब, केरल में चार राजनीतिक गठबंधन होंगे- एलडीएफ, यूडीएफ, एनडीए और हमारे गठबंधन का नाम पीपुल्स वेलफेयर एलायंस होगा।”

इस मौके पर दिये अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा, “हमें राजनीति करनी नहीं आती है। हमें भ्रष्टाचार करना नहीं आता, हमें दंगा करना नहीं आता। अगर आपको राजनीति, दंगे, भ्रष्टाचार चाहिए तो इनके पास चले जाओ। अगर आपको स्कूल, अस्पताल, तरक्की चाहिए तो हमारे पास आ जाओ।” उन्होंने कहा कि बाकी दल आपके बच्चों को कभी शिक्षा नहीं देंगे क्योंकि वे दंगा और गुंडागर्दी करना चाहते हैं।

केरल में दिल्ली की बिजली व्यवस्था को लेकर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लोगों को फ्री में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति मिलती है। जिसके कारण इन्वर्टर, जनरेटर की दुकानें बंद हैं। क्या केरल के लोग भी मुफ्त बिजली नहीं चाहते हैं?

इस दौरान केजरीवाल Twenty20 के खाद्य सुरक्षा बाजार, ‘गॉड्स विला’ का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि मैंने खाद्य सुरक्षा मॉल का दौरा किया। जिस समय लोग महंगाई के चलते बढ़ते दामों से परेशान हैं, वैसे में यह अच्छा कॉन्सैप्ट है। मैंने लोगों से बात की और वे इससे खुश हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के बाद पंजाब में आप की जीत के बाद पार्टी देश के अन्य राज्यों में विस्तार की योजना पर काम कर रही है। इसकी के चलते केजरीवाल केरल के दौरे पर पहुंचे।