टीवी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप अपने एक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने रविवार (16 अगस्त, 2020) को परिवार के साथ सुशांत सिंह राजपूत (SSR) का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘स्टार बनने के बाद भी बहुत कम लोगों को बहनों के साथ इतना प्यार नसीब होता है। ये दुर्भाग्य ही है कि फैमिली अनबन की थ्योरी ध्वस्त करने के लिए परिवार के वीडियो दिखाने पड़ रहे हैं।’ पुराने वीडियो में एसएसआर अपने बहनों के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बहन मजाक में सुशांत को ‘महेंद्र सिंह धोनी’ कहती हुई नजर भी आती हैं।
दरअसल ये वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब कहा जा रहा था कि सुशांत के अपनी बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं थे। आजतक की टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप ने इसी थ्योरी पर कटाक्ष करते हुए ये वीडियो शेयर किया है। इससे पहले भी एसएसआर का परिवार के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो जनवरी 2020 का बताया गया, जिसमें वो अपने बहनों के साथ मस्ती करते करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ये ऐसा ही एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सुशांत कार से मुंबई से पंचकुला गए थे सिर्फ अपने बहनों के साथ बर्थर्ड मनाने के लिए।
https://twitter.com/anjanaomkashyap/status/1294865385834057728
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह की आत्महत्या मामले में दो केंद्रीय एजेंसियां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही हैं। इस बीच दिवंगत बॉलीवुड एक्टर का पुराना वीडियो शेयर अंजना ओम कश्यप सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। ट्विटर यूजर बिक्रम @Gobhiji3 लिखते हैं, ‘आप ये बताओ कि आपको इतनी दिलचस्पी क्यों हैं इसमें? भाजपा के लिए ही काम करती हैं क्या?’ बासित @kachhi_basit लिखते हैं, ‘बेरोजगारी की सूची में भारत पहले स्थान पर आ चुका है।’
https://twitter.com/aptiwari83/status/1294246805710843904
ऐसे ही मोनिका सिंह @MonikaSingh__ लिखती हैं, ‘सीबीआई और पुलिस को दिखा रहे होंगे वो वीडियो। लेकिन आपसे किसने कहा कि पब्लिक को दिखाओ।’ एक यूजर @SatishM81957227 लिखते हैं, ‘अगर परिवार वाले ये वीडियोज न दिखाते तो संजय राऊत ने उनके पिताजी की दो शादियां बता दी, कुछ लोग सुशांत की अपने परिवार के साथ अनबन बता रहे हैं, और कुछ उसे मानसिक विक्षिप्त बता कर आत्महत्या की थ्योरी को पक्का किया जा रहा है। ये सब किसी बहुत बड़े नेता/अभिनेता को बचाने के लिए हो रहा है।’