पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार में मंत्री शेख रशीद ने हाल ही में विवादित बयान देते हुए भारत को एटम बम की धमकी दे दी। मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं जिसकी पहुंच असम तक है।
शेख रशीद ने आगे कहा कि इन परमाणु हमलों में मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा।उनके इस बयान पर एक टीवी चैनल पर आयोजित बहस में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पाकिस्तानी पैनलिस्ट कमर चीमा के साथ तीखी बहस की। उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि इनके पास खाने को चने नहीं है और चले हैं बम भुनाने।
इनके पास खाने को नहीं हैं चने, चले हैं न्यूक्लिअर बम भुनाने: @sambitswaraj ने कसा पाकिस्तानी मंत्री की धमकी पर तंज़ #Dangal (@SardanaRohit)
लाइव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/aW2WPsh2vl— AajTak (@aajtak) August 21, 2020
दरअसल, एंकर ने संबित पात्रा से पूछा कि संबित जी ये एटम बम मारना चाहते थे या बातों का बम मारना चाहते थे भारतीय मुसलमानों के बीच? इस पर संबित पात्रा ने कहा कि इनके पास खाने को नहीं है चने और चले हैं न्यूक्लियर बम भुनाने। पात्रा ने आगे कहा कि शेक्सपियर की एक बहुत अच्छी कहावत है कॉमेडी ऑफ एरर्स। हम सब जानते हैं उस कहावत के बारे में। पाकिस्तान को अगर हम सही मायने में देखें तो एरर्स और कॉमेडी के कॉम्बिनेशन को देखिए, इनके सारे मंत्री जो शेखचिल्ली हैं जिनके बारे में ये बखान कर रहे हैं। ये अकेला मंत्री नहीं है। इसके बाद संबित पात्रा पाकिस्तान के मंत्रियों की तरफ से दिए गए उल जलूल बयानों को गिनाने लगे।
क्या है मामला: पाकिस्तान के मंत्री रशीद ने कहा था कि अगर अब भारत और पाकिस्तान में जंग होती है तो पारंपरिक युद्ध नहीं होगा, सीधे परमाणु हमला होगा। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान वैश्विक राजनीति के समीकरणों पर बात करते हुए रशीद ने कहा कि आज चीन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के खिलाफ खड़ा है जबकि अपने नए दोस्तों नेपाल, श्रीलंका, ईरान और रूस के साथ नया ब्लॉक बना रहा है। रशीद ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को चीन के साथ खड़ा होना चाहिए।