जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में खटास और बढ़ गई है। एक तरफ जहां सरकार का दावा है कि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य है तो वहीं पाकिस्तान भारत पर आरोप लगा रहा है कि वहां हालात सामान्य नहीं और लोगों पर जुल्म किया जा रहा है। भारत के सुरक्षा सलाहकार ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा भी जम्मू कश्मीर में हालात काफी तेजी से सामान्य हो रहे हैं लेकिन पाकिस्तान कश्मीर की शांति की राह में रोड़ा डाल रहा है और कश्मीर की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है। इस कड़ी में टीवी चैनल्स पर भी यह बहस अभी तक नहीं रुकी है कि कश्मीर में शांति से पाकिस्तान को क्या दिक्कत है।
एक न्यूज चैनल पर बहस के दौरान बहस का मुद्दा यही था कि कश्मीर में चैन पाकिस्तान बेचैन। इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के पर पाकिस्तान के पत्रकार भड़क गए और उनको अपशब्द कहने लगे जिसके बाद शो की एंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार को हड़काया और कहा कि मेरे कार्यक्रम में आए गेस्ट से तमीज से बात कीजिए और शब्दों का चयन सही से कीजिए।
कश्मीर से आर्टिकल 370 भारत के संविधान के अनुसार हटाया गया, पाकिस्तान अपने गिरेबान में झांके: रक्षा विशेषज्ञ
Live: https://t.co/fOz5QPkk43 #हल्ला_बोल pic.twitter.com/cUxj3NC1xw— आज तक (@aajtak) September 7, 2019
गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर के मुद्दे को लेकर विश्व स्तर से दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहा है। जी-7 समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व के नेताओं को दो टूक में कह दिया था कि यह द्विपक्षीय मामला है और इसे लेकर हम किसी और देश को तकलीफ नहीं देना चाहते हैं।