आर्टिकल 370 के प्रवाधानों में बदलाव के बाद बहस का दौर थम नहीं रहा है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने विवादित बयान दिया और इसी कड़ी में मणिशंकर अय्यर ने भी कुछ ऐसा कहा कि हल्ला मच गया है। इसी क्रम में टीवी न्यूज चैनलों पर बहस का दौर शुरू हो गया। इस दौरान एक चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष भिड़ गए।
दरअसल टीवी डिबेट के दौरान एंकर ने सवाल किया कि जिस तरह का सवाल पी चिदंबरम ने किया है क्या यह अच्छी राजनीति का हिस्सा हो सकता है। इसपर आशुतोष जवाब देने शुरू करते हैं। आशुतोष ने बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया की भाषा पर सवाल उठाया और कहा कि राष्ट्रीय पार्टी के नाते आपको इतना अहसास होना चाहिए कि आप किस शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल डिबेट के दौरान एक पैनलिस्ट को गौरव भाटिया ने दीमक कह दिया था। इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि उमर अब्दुल्लाह बुरहान वानी को हीरो बताते हैं, महबूबा मुफ्ती कहती है कि तिरंगे को कोई कांधा देने वाला नहीं होगा। ऐसे लोगों को क्यों ना दीमक कहें।
सके बाद आशुतोष गौरव भाटिया का जवाब देने लगे। इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि जब महबूबा मुफ्ती कहती है कि तिरंगे को कांधा देने वाला कोई नहीं मिलेगा तब इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। गौरव ने कहा कि यह आपका इकलौता अधिकार नहीं है कि आप हमसे प्रश्न पूछे मैं आप से भी सवाल पूछूंगा। आप बताइए मोदी जी जैसी इच्छाशक्ति और शाह जी जैसी जज्बा आपने देखा है पहले? पहले इस पर उत्तर दीजिए और आलोचना कि बात करें तो अरे शर्ट तो अच्छा है लेकिन क्रीज ठीक नहीं है। ये बटन टूट गया… अरे नंगे घूमते थे कांग्रेस वाले तब इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता था।
राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया कश्मीर मुद्दे पर आपस में भिड़े#हल्ला_बोल
लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/DkHZcKfvda— आज तक (@aajtak) August 12, 2019
क्या है बयान: पी चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करके हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेला है। उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो बीजेपी इस राज्य का विशेष दर्जा नहीं छीनती। वहीं इस मामले को लेकर मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी और अमित शाह ने उत्तरी सीमा पर एक फिलीस्तीन बना दिया है।