आर्थिक मंदी के संकेतों को लेकर टीवी चैनल्स पर बहस का दौर जारी है। इस दौरान एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान आर्थिक मंदी के मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता संबित और CPI राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान के बीच तीखी बहस हुई। दरअसल बहस की शुरूआत में टीवी संबित पात्रा ने अतुल अंजान पर तंज कसते हुए कहा कि पहले तो मैं इनको बधाई देना चाहता हूं कि गंगा ढाबा पर इनकी जीत हुई है। गंगा ढाबा पर ही ये लोग जीतते हैं। दरअसल वह जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट यूनिटी की बढ़त को लेकर तंज कस रहे थे।
उनके इस तंज पर अतुल अंजान संबित पात्रा पर भड़क गए और बोला कि यह कोई तरीका नहीं होता है। और उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा पर भी निशाना साधा। इसपर संबित पात्रा ने कहा कि अरे मैं तो बधाई ही दे रहा हूं आप चिढ़ क्यों रहे हैं। अच्छा आपको पसंद नहीं आ रहा है तो आप मेरी बधाई वापस कर दीजिए।
आर्थिक मंदी के मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता @sambitswaraj और CPI राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान के बीच हुई तीखी बहस
देखिए #हल्ला_बोल लाइव : https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/KC91hwUS2i— आज तक (@aajtak) September 9, 2019
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट का एक बार फिर से परचम लहराया है। खबरों के मुताबिक लेफ्ट यूनाइट की ओर से अध्यक्ष पद पर आईषी घोष ने बाजी मारी है। इसके अलावा लेफ्ट के साकेत मून वाइस प्रेसिडेंट, लेफ्ट से सतीष यादव जनरल सेक्रेटरी और एमडी दानिष ज्वाइंट ने सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल की है। गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के चलते चुनाव परिणाम के आधिकारिक घोषणा करने पर रोक लगाई है। दरअसल दो छात्रों ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि बिना कारण बताए ही उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।