कोरोना काल में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के कार्यक्रम के आयोजन और प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण को लेकर राजनीतिक पार्टियों में ठन गई है। विपक्षी पार्टियों मोदी और योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन  (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता ने हाल ही में इस मुद्दे को लेकर  प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था और बकरीद पर मस्जिद में 25-50 लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति देने के लिए भी कहा था।

टीवी चैनलों पर इस मुद्दे को लेकर बहस के कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और एआईएमआईएम के प्रवक्ता असीम वकार के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान संबित पात्रा ने असीम वकार से ॐ गण गणपताय नम:  बोलने की जिद की। संबित पात्रा ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो साझा किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 20 सेकंड में आरती …जिनको बहुत चिंता है की 36 सेकंड में पूजा कैसे होगी।

डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने कहा कि, ये बैठे हैं एआईएमआईएम वाले आज शंकराचार्य बन गए हैं। क्या नाम हैं इनक… वकार.. वकार.. ये कल से कह रहे हैं शंकराचार्य नाराज हो जाएंगे। ये वो हैं 15 करोड़ बनाम 100 करोड़ वाले। ये वो हैं जो कहते हैं 15 मिनट पुलिस हटा दो फिर देखों हिंदुओं का क्या होता है। आज अचानक शंकराचार्य बने हैं। बोल रहे हैं 36 सेकेंड में पूजा कैसे होगी। चलिए मैं आपकी पूजा करवाता हूं। आइए मैं 36 सेकेंड से पहले 20 सेकेंड में पूजा कराता हूं। आप मेरे साथ बोलिए ॐ गण गणपताय नम: आपको बहुत चिंता थी ना कि आरती कैसे करेंगे अब बोलिए मेरे साथ। मैं अभी 20 सेकेंड में आप से आरती करवाता हूं।

बता दें कि पांच अगस्त को मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। राम मंदिर के शिलान्यास का मुहुर्त तय हो चुका है और इस समय वहां जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं । प्रधानमंत्री के अलावा मंदिर आंदोलन से जुडे़ पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी रितंभरा सहित तमाम नेताओं और साधु संतों को आमंत्रित किया गया है।