हाल में रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर इस बात को स्वीकार किया था कि चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी हालांकि बाद में वेबसाइट से इसे हटा लिया गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमला कर रही है। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर निशाना साधा जिसके बाद संबित पात्रा ने भी उनका जवाब दिया।
दरअसल, डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने कहा, आपके चचा नेहरू ने चीन को 78 हजार वर्ग किलोमीटर की जमीन चीन को दे दी। क्या कर लिया था आप लोगों ने? बताइए आप लोग, चचा ने चीन को जमीन गिफ्ट कर दी थी तो आप लोगों ने क्या किया था? आज मैं चचा जान को पूरा एक्सपोज करता हूं। इनके जो चचा है इनको आज सात प्रतिशत मिला है। सारे गड़बड़ घोटाले की वजह चचा नेहरू हैं।
पंडित नेहरू के बारे में आप @sambitswaraj और @NayakRagini में से किसके तर्क से सहमत हैं? दीजिए अपनी राय #MOTN2020 #हल्ला_बोल pic.twitter.com/fT3kLYUrzm
— AajTak (@aajtak) August 8, 2020
संबित के बोलने के दौरान रागिनी भी चुप नहीं रहीं, उन्होंने भी लगातार संबित को जवाब दिया। रागिनी ने कहा, ये आपकी सरकार का इंटेलीजेंस फेलियर है। जिसके कारण हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं। आप मूर्ख और मंदबुद्धि हैं। आपकी जो सरकार है वो विफल सरकार है। मुझे बातइए 56 इंच का सीना कहां गया? मुझे बताइए लाल आंखें कहां गईं? मुझे बताइए वो दस्तावेज कहां गए? जो ये बता रहे थे कि मोदी सरकार वहां पर सोई पड़ी थी और चीन का अतिक्रमण देश में हो रहा था।
रागिनी ने आगे कहा, जो दस्तावेज हटाए गए वो कहां गए मुझे बताइए। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधने को लेकर नायक ने कहा कि अरे उस चचा ने तो लोकतंत्र बनाया। उन चचा ने चीन को करारा जवाब दिया था।
