जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने और कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन जाने के बाद से कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। सुप्रीम कोर्ट ने भी धारा 144 हटाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे संवेदनशील मामला बताया है और सरकार को और समय दिए जाने की बात कही है। इस मसले को लेकर बहस का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। टीवी चैनलों पर भी इसे लेकर बहस हो रही है। दरअसल एक न्यूज चैनल पर बहस के दौरान टीवी एंकर ने बहस में बैठे पैनलिस्ट से पूछ लिया कि आपको जम्मू कश्मीर पुलिस ने फोन किया क्या कि हमें 370 हटने का दुख है?
दरअसल बहस के दौरान टीवी एंकर ने पूछा कि आपकी सारी तकरीर सुनने के बाद क्या मैं ये मान लूं कि आप आर्टिकल 370 हटने का फैसला स्वीकार कर लिया है। इस पर टीवी पैनलिस्ट सलमान निजामी ने कहा कि हमने स्वीकार नहीं किया है कोर्ट तक हम पहुंचेंगे। हमें राइट टू प्रोटेस्ट है, फ्रीडम ऑफ स्पीच है लेकिन हम नहीं चहाते कश्मीर में हिंसा हो। इस पर टीवी एंकर ने कहा कि आपकी बातों से ऐसा लगा कि आपने स्वीकार कर लिया है अब आप सौदेबाजी पर आ गए हैं। इस पर सलमान निजामी ने कहा नहीं… नहीं आप गलत बात कह रहे हैं। इसके बाद एंकर सलमान निजामी से सवाल पूछने लगे। उन्होंने कहा क्या आप सौदेबाजी कर रहे हैं या वाकई आप इसका विरोध कर रहे हैं। देखिए वीडियो…
अगर बीजेपी जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीतना चाहती है तो वो भड़काऊ बयान ना दे: @SalmanNizami_, राजनीतिक विश्लेषक
देखिए #Dangal @sardanarohit के साथ
लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/RCDUbjqGLp— आज तक (@aajtak) August 13, 2019
इस पर सलमान निजामी ने कहा कि वहां अगर जम्मू कश्मीर की पुलिस है तो वो वहां के निवासी है। वह वहां लोगों की हिफाजत कर रहे हैं। अगर वहां सेना है तो वो भी कश्मीर के वासी हैं। इस पर एंकर भड़क गए और बोले आपको जम्मू कश्मीर पुलिस ने फोन कर कहा था क्या कि आर्टिकल 370 हटने से हमें बहुत दुख है? इस पर सलमान निजामी ने कहा कि हमें कश्मीर में पीस चाहिए जैसे 2014 में शांति थी।
[bc_video video_id=”6072270375001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

