प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (27 सितंबर, 2019) शाम संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को हिंदी में संबोधित किया। उन्होंने महात्मा गांधी के बारे में चर्चा करते हुए अपने भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का शांति संदेश आज भी पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने आगे कहा कि वह ऐसे देश के वासी हैं, जिसने युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिए हैं। पीएम मोदी के इस भाषण से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही पाकिस्तान पर निशाना साधेंगे।
टीवी चैनलों पर खबरें चल रही थी कि सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही पाकिस्तान पर निशाना साधेंगे। कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट पूरी दुनिया देख रही है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर का मुद्दा विदेश के कई मंचों से उठा चुके हैं लेकिन उनको कोई सफलता नहीं मिली है। इसी मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान टीवी एंकर पर पाकिस्तानी पैनलिस्ट भड़क गए जिस पर भारतीय टीवी एंकर ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी और पूछा पानी की बोतल कहां है?
कश्मीर के मुद्दे पर बीजेपी के @gauravbh और इस्लामाबाद से तारिक पीरज़ादा के बीच बहस#हल्ला_बोल @anjanaomkashyap के साथ LIVE : https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/Kl2KGSFF2G
— आज तक (@aajtak) September 27, 2019
दरअसल टीवी एंकर ने पीकिस्तानी पैनलिस्ट तारिक परिजादा से पूछा कि चीन में उईगर मुस्लमानों पर जुल्म हो रहा है लेकिन आपकी उसपर जुबान नहीं खुलती है। अब मेरे सवाल से भागिएगा मत! इसका जवाब दीजिए। मैं उसका जवाब दूगां, तारिक परिजादा ने कहा कि हमारे राष्ट्र का रिश्ता कश्मीर के मुस्लमानों से है। इसलिए हम कश्मीर का जिक्र करते हैं। उस नजरिए से है जिसकी बुनियाद पर भारत और पाकिस्तान आजाद हुए थे। इसलिए सबसे पहले जिक्र कश्मीर के मुस्लमानों और कश्मीर पर मोदी के कातिलाना कब्जे का ही होगा। इस पर एंकर ने पूछा तो पीओके वालों को क्यों अनाथ कर दिया है। भूकंप के शिकार को लोगों को अबतक मदद नहीं मिली है।इस बात पर तारिक परिजादा भड़क गए जिसके बाद टीवी एंकर ने उन्हें शांत रहने की सलाह देते हुए पानी के बोतल के बारे में पूछा।